ETV Bharat / state

टिहरी में शहीद प्रवीन सिंह गुसाईं के परिजनों से मिले CM धामी, हर संभव मदद का दिया आश्वासन - सीएम पुष्कर सिंह धामी हिंदी लेटेस्ट न्यूज

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आईडी ब्लास्ट में शहीद जवान प्रवीन सिंह गुसाईं के परिजनों से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की है. सीएम ने शहीद के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

Uttarakhand Hindi Latest News
सीएम पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 4:57 PM IST

Updated : Jul 18, 2022, 5:12 PM IST

टिहरी: राष्ट्रीय राइफल्स के शहीद जवान प्रवीन सिंह गुसाईं के परिजनों से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की है और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. बता दें कि, 2 जून को तड़के प्रवीन सिंह निवासी पुंडोली नैलचामी जम्मू कश्मीर शोपियां में आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में जुटे थे. इसी दौरान जोरदार विस्फोट होने से प्रवीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल जवान को उपचार के लिये सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान प्रवीन ने दम तोड़ दिया था.

गौर हो कि जवान प्रवीन सिंह गुसाईं (32) मूल रूप से टिहरी जिले के सीमांत नैलचामी घनसाली के पुंडोली गांव के रहने वाले थे. प्रवीन बीते 23 मई को ही एक माह की छुट्टी पूरी कर अपनी ड्यूटी पर लौटे थे. जो 26 मई को अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गए थे, लेकिन एक हफ्ते के भीतर ही उनके घर पर शहादत की खबर आ गई.

पढ़ें: शहीद जवान प्रवीन सिंह गुसाईं पंचतत्व में विलीन, पिता ने बेटे को दी मुखाग्नि तो छलक गए आंसू

प्रवीन गुसाईं 2012 में आर्मी की 15वीं लाइन में भर्ती हुए थे. हाल में प्रवीन गुसाईं जम्मू कश्मीर में देश की सेवा में तैनात थे. प्रवीन गुसाईं का परिवार अपने भाई के साथ देहरादून के बंजारावाला में रहता है. 32 साल के प्रवीन अपने पीछे पत्नी और 6 साल के बेटे को छोड़ गए हैं.

श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए सीएम धामी: वहीं, घनसाली के जाख नैलचामी पहुंचकर सीएम धामी क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी के आवास पर श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में शामिल हुए. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने चुनाव से पूर्व जो भी वादे किये हैं, उनको पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है. राज्य में एक समान नागरिक कानून लागू किये जाने हेतु समिति गठित की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 8 साल के कार्यकाल में भारत का मान-सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है. हर क्षेत्र में भारत को एक नई पहचान मिली है.

Uttarakhand Hindi Latest News
श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए सीएम धामी

उनके कार्यकाल में कई योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, मातृ वन्दना योजना आदि योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिला है. गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन दिया जा रहा है. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य हो या ऑलवेदर रोड़ का कार्य हो, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.

टिहरी: राष्ट्रीय राइफल्स के शहीद जवान प्रवीन सिंह गुसाईं के परिजनों से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की है और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. बता दें कि, 2 जून को तड़के प्रवीन सिंह निवासी पुंडोली नैलचामी जम्मू कश्मीर शोपियां में आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में जुटे थे. इसी दौरान जोरदार विस्फोट होने से प्रवीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल जवान को उपचार के लिये सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान प्रवीन ने दम तोड़ दिया था.

गौर हो कि जवान प्रवीन सिंह गुसाईं (32) मूल रूप से टिहरी जिले के सीमांत नैलचामी घनसाली के पुंडोली गांव के रहने वाले थे. प्रवीन बीते 23 मई को ही एक माह की छुट्टी पूरी कर अपनी ड्यूटी पर लौटे थे. जो 26 मई को अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गए थे, लेकिन एक हफ्ते के भीतर ही उनके घर पर शहादत की खबर आ गई.

पढ़ें: शहीद जवान प्रवीन सिंह गुसाईं पंचतत्व में विलीन, पिता ने बेटे को दी मुखाग्नि तो छलक गए आंसू

प्रवीन गुसाईं 2012 में आर्मी की 15वीं लाइन में भर्ती हुए थे. हाल में प्रवीन गुसाईं जम्मू कश्मीर में देश की सेवा में तैनात थे. प्रवीन गुसाईं का परिवार अपने भाई के साथ देहरादून के बंजारावाला में रहता है. 32 साल के प्रवीन अपने पीछे पत्नी और 6 साल के बेटे को छोड़ गए हैं.

श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए सीएम धामी: वहीं, घनसाली के जाख नैलचामी पहुंचकर सीएम धामी क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी के आवास पर श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में शामिल हुए. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने चुनाव से पूर्व जो भी वादे किये हैं, उनको पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है. राज्य में एक समान नागरिक कानून लागू किये जाने हेतु समिति गठित की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 8 साल के कार्यकाल में भारत का मान-सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है. हर क्षेत्र में भारत को एक नई पहचान मिली है.

Uttarakhand Hindi Latest News
श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए सीएम धामी

उनके कार्यकाल में कई योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, मातृ वन्दना योजना आदि योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिला है. गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन दिया जा रहा है. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य हो या ऑलवेदर रोड़ का कार्य हो, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.

Last Updated : Jul 18, 2022, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.