ETV Bharat / state

टिहरी में बादल फटने से कई घरों में घुसा मलबा, रेस्क्यू टीम रवाना

टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के मेड गांव में आज सुबह बादल फटने के कारण गदेरे उफान पर आ गए. हालांकि, अभी कोई जनहानि की सूचना नहीं है. सभी लोग सुरक्षित हैं लेकिन 3-4 घरों में मलबा घुस गया है.

Tehri Garhwal Cloud Burst
Tehri Garhwal Cloud Burst
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 1:46 PM IST

टिहरी: जनपद में पिछले काफी दिनों से भारी बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है. इस बीच टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के मेड गांव में आज सुबह 4 बजे बादल फटने के कारण गदेरे उफान पर आ गए. जलभराव के कारण गांव में काफी नुकसान हुआ है. हालांकि, अभी कोई जनहानि की सूचना नहीं है. सभी लोग सुरक्षित हैं लेकिन 3-4 घरों में मलबा घुस गया है.

ग्रामीण भगवान सिंह ने बताया कि आज सोमवार सुबह बेहद तेज आवाज ने उन्हें जगाया. हड़बड़ाकर वह घर से बाहर निकले और अन्य ग्रामीणों को जगाया. जैसे-तैसे घरों में सो रहे सभी लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.

टिहरी में बादल फटने से कई घरों में घुसा मलबा.

पढ़ें: Ground Report: उत्तरकाशी में बादल फटने से तीन की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन और राहत बचाव दल मौके से लिए रवाना हो गया है. जिससे गांव में हुए नुकसान का आकलन किया जा सके. वहीं, इस घटना में एक व्यक्ति की मामूली चोटिल होने की सूचना है. राजस्व की टीम भी भिलंगाना ब्लॉक के मेड गांव के लिए रवाना हो चुकी है.

टिहरी: जनपद में पिछले काफी दिनों से भारी बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है. इस बीच टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के मेड गांव में आज सुबह 4 बजे बादल फटने के कारण गदेरे उफान पर आ गए. जलभराव के कारण गांव में काफी नुकसान हुआ है. हालांकि, अभी कोई जनहानि की सूचना नहीं है. सभी लोग सुरक्षित हैं लेकिन 3-4 घरों में मलबा घुस गया है.

ग्रामीण भगवान सिंह ने बताया कि आज सोमवार सुबह बेहद तेज आवाज ने उन्हें जगाया. हड़बड़ाकर वह घर से बाहर निकले और अन्य ग्रामीणों को जगाया. जैसे-तैसे घरों में सो रहे सभी लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.

टिहरी में बादल फटने से कई घरों में घुसा मलबा.

पढ़ें: Ground Report: उत्तरकाशी में बादल फटने से तीन की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन और राहत बचाव दल मौके से लिए रवाना हो गया है. जिससे गांव में हुए नुकसान का आकलन किया जा सके. वहीं, इस घटना में एक व्यक्ति की मामूली चोटिल होने की सूचना है. राजस्व की टीम भी भिलंगाना ब्लॉक के मेड गांव के लिए रवाना हो चुकी है.

Last Updated : Jul 19, 2021, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.