टिहरी: जनपद में पिछले काफी दिनों से भारी बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है. इस बीच टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के मेड गांव में आज सुबह 4 बजे बादल फटने के कारण गदेरे उफान पर आ गए. जलभराव के कारण गांव में काफी नुकसान हुआ है. हालांकि, अभी कोई जनहानि की सूचना नहीं है. सभी लोग सुरक्षित हैं लेकिन 3-4 घरों में मलबा घुस गया है.
ग्रामीण भगवान सिंह ने बताया कि आज सोमवार सुबह बेहद तेज आवाज ने उन्हें जगाया. हड़बड़ाकर वह घर से बाहर निकले और अन्य ग्रामीणों को जगाया. जैसे-तैसे घरों में सो रहे सभी लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.
पढ़ें: Ground Report: उत्तरकाशी में बादल फटने से तीन की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन और राहत बचाव दल मौके से लिए रवाना हो गया है. जिससे गांव में हुए नुकसान का आकलन किया जा सके. वहीं, इस घटना में एक व्यक्ति की मामूली चोटिल होने की सूचना है. राजस्व की टीम भी भिलंगाना ब्लॉक के मेड गांव के लिए रवाना हो चुकी है.