ETV Bharat / state

हादसों को न्योता दे रही ये सड़क, चैन की नींद सो रहा प्रशासन - सड़क की खराब स्थिति

चमियाला-घनसाली सड़क मार्ग से प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर तमाम जनप्रतिनिधि गुजरते हैं. लेकिन किसी का इस समस्या से कोई लेना देना नहीं है. जबकि, ग्रामीण इस मार्ग पर लोक निर्माण विभाग से पैराफिट लगाने की मांग कर चुके हैं.

हादसों को न्योता दे रही ये सड़क.
author img

By

Published : May 1, 2019, 1:16 PM IST

टिहरी: सूबे में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. ऐसे में इस यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन की तैयारियां कितनी चाक-चौबंद है, इसका अंदाजा चमियाला-घनसाली मार्ग को देखकर लगाया जा सकता है. जहां सड़क किनारे पैराफिट तक नहीं हैं. वहीं, इस मार्ग पर पैराफिट न होने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

बता दें कि चमियाला-घनसाली मोटर मार्ग आवगमन के लिहाजा से बहुत संकरा है. सड़क मार्ग के एक तरफ भिलंगना नदी बह रही है. जबकि, दूसरी तरफ बालगंगा. वहीं, इस मार्ग पर दुर्घटनाओं की बात करें तो अनद्रिया के पास पैराफिट ना होने की वजह से पिछले एक दंपति की दर्दनाक मौत हो गई थी. बावजूद इसके अभी तक सड़क किनारे लगे पैराफिट और स्टील रेल गार्ड को ठीक नहीं किया गया है.

हादसों को न्योता दे रही ये सड़क.

वहीं, इस मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. नरेंद्र डंगवाल का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा उठाई गई मांगी को शासन-प्रशासन द्वारा अनसुना कर दिया जाता है. पिछले वर्ष हादसे का शिकार हुए दंपति को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन भी किया था. लेकिन संबंधित विभाग और प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी.

जबकि, हैरानी वाली बात है कि रोजाना इस सड़क मार्ग से प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर तमाम जनप्रतिनिधि गुजरते हैं. लेकिन किसी का इस समस्या से कोई लेना देना नहीं है. जबकि, ग्रामीण इस मार्ग पर लोक निर्माण विभाग से पैराफिट लगाने की मांग कर चुके हैं.

बहरहाल, आलम ये है कि जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग घनसाली के अधिशासी अभियंता एनएल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने सड़क मार्ग पर सभी क्रॉस बैरियर और स्टील रेल गार्ड रेल दुरुस्त होने की बात कही. जबकि, वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे लगे स्टील रेल गार्ड क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. ऐसे में लगता है कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.

टिहरी: सूबे में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. ऐसे में इस यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन की तैयारियां कितनी चाक-चौबंद है, इसका अंदाजा चमियाला-घनसाली मार्ग को देखकर लगाया जा सकता है. जहां सड़क किनारे पैराफिट तक नहीं हैं. वहीं, इस मार्ग पर पैराफिट न होने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

बता दें कि चमियाला-घनसाली मोटर मार्ग आवगमन के लिहाजा से बहुत संकरा है. सड़क मार्ग के एक तरफ भिलंगना नदी बह रही है. जबकि, दूसरी तरफ बालगंगा. वहीं, इस मार्ग पर दुर्घटनाओं की बात करें तो अनद्रिया के पास पैराफिट ना होने की वजह से पिछले एक दंपति की दर्दनाक मौत हो गई थी. बावजूद इसके अभी तक सड़क किनारे लगे पैराफिट और स्टील रेल गार्ड को ठीक नहीं किया गया है.

हादसों को न्योता दे रही ये सड़क.

वहीं, इस मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. नरेंद्र डंगवाल का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा उठाई गई मांगी को शासन-प्रशासन द्वारा अनसुना कर दिया जाता है. पिछले वर्ष हादसे का शिकार हुए दंपति को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन भी किया था. लेकिन संबंधित विभाग और प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी.

जबकि, हैरानी वाली बात है कि रोजाना इस सड़क मार्ग से प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर तमाम जनप्रतिनिधि गुजरते हैं. लेकिन किसी का इस समस्या से कोई लेना देना नहीं है. जबकि, ग्रामीण इस मार्ग पर लोक निर्माण विभाग से पैराफिट लगाने की मांग कर चुके हैं.

बहरहाल, आलम ये है कि जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग घनसाली के अधिशासी अभियंता एनएल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने सड़क मार्ग पर सभी क्रॉस बैरियर और स्टील रेल गार्ड रेल दुरुस्त होने की बात कही. जबकि, वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे लगे स्टील रेल गार्ड क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. ऐसे में लगता है कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.

Intro:चारधाम यात्रा को लेकर रियल्टी चेक।
लोक निर्माण विभाग और शाशन प्रशासन की गहरी नीदं दे रहा हादसों को न्योता।Body:टिहरी:घनसाली विधानसभा की सड़कें चारधाम यात्रा और आमजन के आवगमन के लिए कितनी सुरक्षित है ।इसका जीत जागता उदाहरण है चमियाला-घनसाली मोटर मार्ग का अनद्रिया नामक सड़क मार्ग का हिस्सा।
वाहनों के आगमन के हिसाब से जहाँ एक तरफ यह संकरा है वही दूसरी तरफ एक दम सीधे नीचे एक तरफ भिलंगना नदी बह रही है तथा दूसरी तरफ बालगंगा।
दुर्घटना के हिसाब से देखे तो पिछले वर्ष ही इस सड़क मार्ग पर क्रॉस बैरियर/स्टील गार्ड रेल टूटा हुआ होने के कारण एक युवा दंपति की दर्दनाक मौत हो गयी थी।
बावजूद इसके विभाग आज तक नही चेता और आज भी जगह जगह इस सड़क के हिस्से में स्टील रेल गॉर्ड/क्रॉस बैरियर टूट कर सड़क पर बिखरा हुआ है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य dr नरेंद्र डंगवाल का कहना है कि जो भी जनसमस्याओ की मुद्दों की बात उठाता है विभाग उनको मुकदमो में फंस देता है।
विभाग की नींद हादसे हो जाने के बाद भी नही खुलती है।
वे आज भी उस मुकदमे को झेल रहे है जब उन्होंने पिछले वर्ष युवा दमप्ती को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन किया था।
हैरान करने वाली बात यह है कि रोजाना इस सड़क मार्ग से sdm घनसाली ,बालगंगा तहसीलदार , क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तथा लोक निर्माण विभाग के आलाधिकारी गुजरते है परंतु किसी को भी जनसमस्याओ से कोई लेना देना नही है।
यात्रियों को या आमजन के साथ कुछ भी हो जाये बाद में घड़ियाली आंसू और सांत्वना देने ये लोग जरूर पहुंचे है परंतु समय रहते कोई संज्ञान नही लेता।
लोक निर्माण विभाग चैन की नींद सो रहा है तथा उसे जगाने वाला क्षेत्रीय चौकीदार और भी गहरी नींद में सोया हुआ है।
आखिर कब खुलेगी ये नींद।
Conclusion:लोक निर्माण विभाग और क्षेत्रीय चौकीदार गहरी नींद में सो रहे है।
चारधाम यात्रा बस शुरू ही होने वाली है ।
हैरानी की बात यह है कि लोक निर्माण विभाग घनसाली के अधिशासी अभियंता एन एल वर्मा सभी क्रॉस बैरियर और स्टील गार्ड रेल सही होने की बात कर रहे है।
इन्हें शायद अपनी क्षेत्र की सड़को का ही भान नही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.