टिहरी: तेजी से बढ़ती कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार कोशिश में जुटी हुई है. लेकिन कुछ लोगों की वजह से नियमों की धज्जियां भी उड़ रही हैं. इसी कड़ी में एक शादी समारोह में 80 से अधिक लोगों के बारात में शामिल होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, प्रशासन की ओर से शादी समारोह में मात्र 25 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है. जानकारी के मुताबिक थाना थत्यूड़ क्षेत्र में एक शादी समारोह में 80 से अधिक लोग शामिल हुए. पुलिस ने दूल्हे के पिता जबर सिंह सहित 80 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: प्रवासियों की व्यवस्था के लिए एक्टिव हुई सरकार, हरीश चंद्र सेमवाल को मिली जिम्मेदारी
उधर, पुलिस कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है. पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वाले और सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वाले लोगों से करीब 10 हजार रुपए का चालान वसूला है. साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले करीब 40 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है.