टिहरीः घनसाली के घुत्तू के पास एक कार गहरी खाई (Car Fell Into Ditch in Tehri) में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक, टिहरी के घनसाली के घुत्तू के पास कार संख्या UK 07 DL 4496 अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में पूरण सिंह तोपाल पुत्र ठेपड़ सिंह तोपाल (उम्र 45 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई. पुलिस की मानें तो पूरण सिंह टिहरी के देवट के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में लापता महिला का शव मिला, पति और ग्राम प्रधान गिरफ्तार
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF) की टीम आरक्षी यशवंत सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया. टीम कड़ी मशक्कत के बाद खाई में उतरी और रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को जिला पुलिस को सौंप दिया.
हालांकि, अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं (Tehri Car Accident) चल पाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. उधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.