ETV Bharat / state

कार खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, सभी शादी का सामान खरीदने जा रहे थे ऋषिकेश - देवप्रयाग में सड़क हादसा

उत्तराखंड के टिहरी जिले में रविवार 8 मई सुबह बड़ी कार दुर्घटना हो गई है. यहां एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसा देवप्रयाग थाना क्षेत्र में कौड़ियाला के पास हुआ. कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार सवार सभी लोग चमोली के रहने वाले थे.

road accident in Tehri
घटना स्थल की तस्वीर
author img

By

Published : May 8, 2022, 8:34 AM IST

Updated : May 8, 2022, 4:47 PM IST

टिहरी: देवप्रयाग थाना क्षेत्र में कौड़ियाला के पास तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे. मामले की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने खाई में जाकर सभी का रेस्क्यू किया, लेकिन तबतक कार सवार पांच लोगों को मौत हो गई थी. वहीं, राज्यपाल ने इस कार दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के प्रति गहरा दु:ख व्यक्त किया है.

जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वाले सभी लोग चमोली जिले के रहने वाले थे, जो शादी का सामान लेने के लिए ऋषिकेश जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया और पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो महिला, एक पुरूष और दो बच्चे है, जिनकी उम्र 15 और 12 साल थी. वहीं, अभीतक हादसे कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. हालांकि, प्रथम दृष्यता पुलिस हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही मान रही है.
पढ़ें- हरिद्वार चंडी पुल पर हुआ भीषण हादसा, पुल से नीचे गिरा ट्रक, एक की मौत

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी. जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान नाम पिंकी (25 वर्ष) पुत्री त्रिलोक सिंह, प्रताप सिंह (40 वर्ष) पुत्र देवसिह, भागीरथी देवी (36 वर्ष) पत्नी प्रताप सिंह, विजय (15 वर्ष) पुत्र प्रताप सिंह और मन्जू (12 वर्ष) पुत्री प्रताप सिंह निवासी ग्राम बाक तहसील थराली जनपद चमोली के रूप में हुई है.

वहीं, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने टिहरी जनपद के अंतर्गत ऋषिकेश-देवप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी के समीप हुई कार दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के प्रति गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने मृत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

टिहरी: देवप्रयाग थाना क्षेत्र में कौड़ियाला के पास तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे. मामले की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने खाई में जाकर सभी का रेस्क्यू किया, लेकिन तबतक कार सवार पांच लोगों को मौत हो गई थी. वहीं, राज्यपाल ने इस कार दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के प्रति गहरा दु:ख व्यक्त किया है.

जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वाले सभी लोग चमोली जिले के रहने वाले थे, जो शादी का सामान लेने के लिए ऋषिकेश जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया और पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो महिला, एक पुरूष और दो बच्चे है, जिनकी उम्र 15 और 12 साल थी. वहीं, अभीतक हादसे कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. हालांकि, प्रथम दृष्यता पुलिस हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही मान रही है.
पढ़ें- हरिद्वार चंडी पुल पर हुआ भीषण हादसा, पुल से नीचे गिरा ट्रक, एक की मौत

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी. जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान नाम पिंकी (25 वर्ष) पुत्री त्रिलोक सिंह, प्रताप सिंह (40 वर्ष) पुत्र देवसिह, भागीरथी देवी (36 वर्ष) पत्नी प्रताप सिंह, विजय (15 वर्ष) पुत्र प्रताप सिंह और मन्जू (12 वर्ष) पुत्री प्रताप सिंह निवासी ग्राम बाक तहसील थराली जनपद चमोली के रूप में हुई है.

वहीं, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने टिहरी जनपद के अंतर्गत ऋषिकेश-देवप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी के समीप हुई कार दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के प्रति गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने मृत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Last Updated : May 8, 2022, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.