ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2023, 10:06 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 10:48 PM IST

Cabinet Minister Subodh Uniyal ने ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे का निरीक्षण किया. साथ ही जहां-जहां सड़कें टूटी है या बाधित हैं, उनका बारिकी से जायजा. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र नगर के आंतरिक सड़कों पर पड़ी दरार का भूगर्भीय वैज्ञानिकों से जांच करवाने की बात कही.

Subodh Uniyal Inspected Highway
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे का निरीक्षण

टिहरीः कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे बगरधार के पास क्षतिग्रस्त सड़क और नरेंद्र नगर के पास खतरे की जद में आए मकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से नुकसान की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को ट्रीटमेंट का प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा. वहीं, लोगों को नुकसान के आधार पर मुआवजा देने की बात भी कही.

Cabinet Minister Subodh Uniyal
नुकसान का जायजा लेते कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि भारी बारिश से दोगी पट्टी, शीशम झाड़ी, ढालवाला, पाव की देवी के साथ नरेंद्र नगर क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. कई जगहों पर सड़कें धंस गई तो कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उनके ट्रीटमेंट का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं. ताकि, वहां पर सुरक्षात्मक कार्य किया जा सके. इसके अलावा नरेंद्र नगर के आंतरिक सड़कों पर दरार पड़ने से गैप आया है, उसकी भूगर्भीय वैज्ञानिकों से जांच करवाने को कहा गया है.

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 कई जगह से पुस्ता टूटने से पैच गायब हो गया है. इसी तरह बगरधार में भी 3 मीटर सड़क गायब हो गई है. जहां पहाड़ी काट कर सड़क बनाने का काम चल रहा है. सड़क काटते समय कोहरा ज्यादा होने के कारण जेसीबी ऑपरेटर को परेशानियां हो रही है. लगातार पहाड़ी भी दरक रही है. ऊपर से पत्थर आ रहे हैं, फिर भी जेसीबी ऑपरेटर जान जोखिम में डालकर सड़क बनाने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ेंः जियोलॉजिकल टीम करेगी चंबा शहर का सर्वे, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की मुआवजा राशि

बता दें कि भारी बारिश के चलते ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे टिहरी जिले में ऋषिकेश से चंबा के बीच जगह-जगह भारी मलबा आने से बंद है. बगरधार में भी करीब तीन मीटर सड़क पूरी तरह से धंस कर गायब हो गई. जिसे बनाने का काम चल रहा है. वाहनों को चंबा-धनोल्टी-मसूरी-देहरादून होते हुए ऋषिकेश भेजा जा रहा है. बीते दिनों चंबा-टिहरी मार्ग पर टैक्सी स्टैंड के पास भूस्खलन की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई थी. यहां कार के ऊपर मलबा गिर गया था.

Cabinet Minister Subodh Uniyal
टिहरी में सड़क का पुश्ता बहा

चंबा में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का ट्रीटमेंट करने की मांगः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात की और चंबा टैक्सी स्टैंड के पास हुए भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का ट्रीटमेंट कराने की मांग की. कांग्रेसियों ने मांग की है कि चंबा में आपदा प्रभावित क्षेत्र का जल्द से जल्द भूगर्भीय सर्वे कराया जाए. साथ ही जाखणीधार के टिपरी चौराहे से दुकानों को हटाए जाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की. उनका कहना था कि स्थानीय दुकानदार कई सालों से व्यवसाय कर अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं, लेकिन अब उन्हें अतिक्रमण के नाम पर हटाया जा रहा है.

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे का निरीक्षण

टिहरीः कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे बगरधार के पास क्षतिग्रस्त सड़क और नरेंद्र नगर के पास खतरे की जद में आए मकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से नुकसान की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को ट्रीटमेंट का प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा. वहीं, लोगों को नुकसान के आधार पर मुआवजा देने की बात भी कही.

Cabinet Minister Subodh Uniyal
नुकसान का जायजा लेते कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि भारी बारिश से दोगी पट्टी, शीशम झाड़ी, ढालवाला, पाव की देवी के साथ नरेंद्र नगर क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. कई जगहों पर सड़कें धंस गई तो कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उनके ट्रीटमेंट का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं. ताकि, वहां पर सुरक्षात्मक कार्य किया जा सके. इसके अलावा नरेंद्र नगर के आंतरिक सड़कों पर दरार पड़ने से गैप आया है, उसकी भूगर्भीय वैज्ञानिकों से जांच करवाने को कहा गया है.

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 कई जगह से पुस्ता टूटने से पैच गायब हो गया है. इसी तरह बगरधार में भी 3 मीटर सड़क गायब हो गई है. जहां पहाड़ी काट कर सड़क बनाने का काम चल रहा है. सड़क काटते समय कोहरा ज्यादा होने के कारण जेसीबी ऑपरेटर को परेशानियां हो रही है. लगातार पहाड़ी भी दरक रही है. ऊपर से पत्थर आ रहे हैं, फिर भी जेसीबी ऑपरेटर जान जोखिम में डालकर सड़क बनाने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ेंः जियोलॉजिकल टीम करेगी चंबा शहर का सर्वे, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की मुआवजा राशि

बता दें कि भारी बारिश के चलते ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे टिहरी जिले में ऋषिकेश से चंबा के बीच जगह-जगह भारी मलबा आने से बंद है. बगरधार में भी करीब तीन मीटर सड़क पूरी तरह से धंस कर गायब हो गई. जिसे बनाने का काम चल रहा है. वाहनों को चंबा-धनोल्टी-मसूरी-देहरादून होते हुए ऋषिकेश भेजा जा रहा है. बीते दिनों चंबा-टिहरी मार्ग पर टैक्सी स्टैंड के पास भूस्खलन की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई थी. यहां कार के ऊपर मलबा गिर गया था.

Cabinet Minister Subodh Uniyal
टिहरी में सड़क का पुश्ता बहा

चंबा में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का ट्रीटमेंट करने की मांगः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात की और चंबा टैक्सी स्टैंड के पास हुए भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का ट्रीटमेंट कराने की मांग की. कांग्रेसियों ने मांग की है कि चंबा में आपदा प्रभावित क्षेत्र का जल्द से जल्द भूगर्भीय सर्वे कराया जाए. साथ ही जाखणीधार के टिपरी चौराहे से दुकानों को हटाए जाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की. उनका कहना था कि स्थानीय दुकानदार कई सालों से व्यवसाय कर अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं, लेकिन अब उन्हें अतिक्रमण के नाम पर हटाया जा रहा है.

Last Updated : Aug 24, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.