ETV Bharat / state

टिहरी: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया 46वें कुंजापुरी मेले का शुभारंभ - Cabinet Minister Subodh Uniyal

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर के पालिका मैदान में 46वें कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ किया. मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी रहे सुरेंद्र सिंह पांगती उपस्थित रहे, जिन्होंने साल 1974 में इस मेले की नींव रखी थी.

kunjapuri
46वें कुंजापुरी मेले का शुभारंभ
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 12:15 PM IST

टिहरी: शारदीय नवरात्रि के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर के पालिका मैदान में 46वें कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ किया. मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी रहे सुरेंद्र सिंह पांगती उपस्थित रहे, जिन्होंने साल 1974 में इस मेले की नींव रखी थी. मेले के मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल के कहने पर पांगती ने मेले की घोषणा के साथ ध्वज भी फहराया. इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

इस मौके पर सुबोध उनियाल ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति और सभ्यता की धरोहर हैं. इन्हें अक्षुण्ण बनाए रखना हम सब का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि कुंजापुरी मेला क्षेत्र के विकास से भी जुड़ा है. इस मेले के माध्यम से यहां मेला का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्रियों द्वारा संस्थान पीटीसी तथा नरेंद्रनगर रानीपोखरी रोड जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की घोषणा होने के बाद, आज इनका लाभ उठाया जा रहा है. कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, मैराथन, टेबल टेनिस सहित डेढ़ दर्जन खेल आयोजित किए जाते हैं और रात्रि को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोग लुफ्त उठाते हैं.
पढ़ें- Navratri Special : स्वीट डिश रोशबोड़ा से इस दुर्गोत्सव को बनाएं शानदार

बता दें, नवरात्रों के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मां कुंजापुरी सिद्ध पीठ मंदिर जाकर मन्नतें मांगते हैं. कहा जाता है कि जो भक्त सच्चे मनोभावों से कुंजापुरी मंदिर आते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं देवी मां जरूर पूरी करती हैं. अब पूरे नवरात्रि मंदिर में भक्तों का जमावड़ा बना रहेगा. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है. सुबह से मंदिर में भक्तों की लाइन लगी हुई है.

टिहरी: शारदीय नवरात्रि के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर के पालिका मैदान में 46वें कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ किया. मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी रहे सुरेंद्र सिंह पांगती उपस्थित रहे, जिन्होंने साल 1974 में इस मेले की नींव रखी थी. मेले के मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल के कहने पर पांगती ने मेले की घोषणा के साथ ध्वज भी फहराया. इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

इस मौके पर सुबोध उनियाल ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति और सभ्यता की धरोहर हैं. इन्हें अक्षुण्ण बनाए रखना हम सब का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि कुंजापुरी मेला क्षेत्र के विकास से भी जुड़ा है. इस मेले के माध्यम से यहां मेला का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्रियों द्वारा संस्थान पीटीसी तथा नरेंद्रनगर रानीपोखरी रोड जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की घोषणा होने के बाद, आज इनका लाभ उठाया जा रहा है. कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, मैराथन, टेबल टेनिस सहित डेढ़ दर्जन खेल आयोजित किए जाते हैं और रात्रि को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोग लुफ्त उठाते हैं.
पढ़ें- Navratri Special : स्वीट डिश रोशबोड़ा से इस दुर्गोत्सव को बनाएं शानदार

बता दें, नवरात्रों के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मां कुंजापुरी सिद्ध पीठ मंदिर जाकर मन्नतें मांगते हैं. कहा जाता है कि जो भक्त सच्चे मनोभावों से कुंजापुरी मंदिर आते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं देवी मां जरूर पूरी करती हैं. अब पूरे नवरात्रि मंदिर में भक्तों का जमावड़ा बना रहेगा. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है. सुबह से मंदिर में भक्तों की लाइन लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.