टिहरी: उत्तरकाशी और टिहरी जिले में कोरोना की वास्तविक स्थिति जानने को जिले के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्र नगर तहसील सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
बैठक में कृषि मंत्री उनियाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि दोनों जिलों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए. इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए. किसानों को सस्ती दरों पर समय से खाद-बीज मुहैया कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए.
पढ़ें- ऋषिकेश नगर निगम में मिजोरम की तर्ज पर लगेंगी सब्जियों की दुकानें, जानें वजह
उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया कि अफवाह फैलाने वालों और नशाखोरी में शामिल लोगों को बिल्कुल भी न बख्शा जाए. मंत्री उनियाल में बताया कि उनकी विधानसभा सीट नरेंद्र नगर में जरूरतमंदों के लिए उन्होंने अपनी ओर से 18-18 किलो के 500 खाद्यान्न पैकेट्स जिनमें चावल, आटा, दाल, चीनी, तेल और मसाले शामिल हैं वितरित करने के आदेश दिए हैं. इसी के साथ 25 हज़ार मास्क, 2,500 सैनिटाइजर की बोतलें भी जरूरतमंद लोगों को दी जाएं.