ETV Bharat / state

बैठक में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री उनियाल, विकास कार्यों का लिया फीडबैक

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने टिहरी के विकासखंड मुख्यालय फकोट में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

Tehri
Tehri
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 2:10 PM IST

टिहरी: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विकासखंड मुख्यालय फकोट में प्रमुख क्षेत्र पंचायत नरेन्द्रनगर राजेन्द्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सदन में पिछली बैठक की कार्यवाही का वाचन व विभिन्न विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सदन की गरिमा को बनाते हुए सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों को समझे और सदन की वार्ताओं को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें. सभी अधिकारी पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित हो. जनप्रतिनिधि अधिकारियों से उनके स्तर से संबंधित सवाल पूछे.
पढ़ें- मसूरी चिंतन शिविर में तय होगा विकास का रोड मैप, सीएम बोले- मंथन से निकलेगा अमृत

मंत्री ने कहा कि जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वहां पर अन्य विद्यालयों से व्यवस्था की जाए. प्रमुख क्षेत्र पंचायत नरेन्द्रनगर राजेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा कि एनएच और बीआरओ के लंबित मामलों के निस्तारण हेतु जिला प्रशासन स्तर पर बैठक आयोजित की जाए, जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे. उन्होंने खाड़ी में शहीद रविन्द्र रावत के स्मारक को बनाने की मांग की. वहीं समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों को सुना और अधिकारियों से सवाल जवाब किए.

टिहरी: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विकासखंड मुख्यालय फकोट में प्रमुख क्षेत्र पंचायत नरेन्द्रनगर राजेन्द्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सदन में पिछली बैठक की कार्यवाही का वाचन व विभिन्न विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सदन की गरिमा को बनाते हुए सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों को समझे और सदन की वार्ताओं को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें. सभी अधिकारी पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित हो. जनप्रतिनिधि अधिकारियों से उनके स्तर से संबंधित सवाल पूछे.
पढ़ें- मसूरी चिंतन शिविर में तय होगा विकास का रोड मैप, सीएम बोले- मंथन से निकलेगा अमृत

मंत्री ने कहा कि जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वहां पर अन्य विद्यालयों से व्यवस्था की जाए. प्रमुख क्षेत्र पंचायत नरेन्द्रनगर राजेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा कि एनएच और बीआरओ के लंबित मामलों के निस्तारण हेतु जिला प्रशासन स्तर पर बैठक आयोजित की जाए, जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे. उन्होंने खाड़ी में शहीद रविन्द्र रावत के स्मारक को बनाने की मांग की. वहीं समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों को सुना और अधिकारियों से सवाल जवाब किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.