टिहरी: लॉकडाउन के बीच फंसे मजूदरों को लेकर बिहार जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. चिन्यालीसौड़ से बिहार के बेतिया जा रही मिनी बस कण्डीसौड़ कमान्द के पास बेकाबू होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था. जिसकी वजह से मिट्टी के ढेर से टकराकर बस पलट गई. हादसे में बस सवार 19 लोग बाल-बाल बच गए.
मिनी बस उत्तराखंड में फंसे लोगों को लेकर बिहार के बेतिया जा रही थी. इसी दौरान कण्डीसौड़ कमान्द के पास स्यांसू- रत्वाड़ी मोटरमार्ग पर ब्रेक फेल होने के कारण बस मिट्टी के ढेर से टकराकर पलट गई. हादेस में तीन लोग जख्मी हुए हैं. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी, लेकिन मदद मिलती नहीं देख ग्रामीणों ने जख्मी लोगों को खुद ही अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें: 'कड़कनाथ' दूर करेगा 'कड़की', प्रवासियों के लिए प्लान तैयार
बस सवार यात्रियों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाते हुए जल्द वापस बेतिया भेजने की मांग की है. बिहार के मजदूरों का कहना है कि प्रशासन अगर उन्हें वापस चिन्यालीसौड़ भेजती है तो मकान मालिक उन्हें नहीं रहने देंगे. जिसकी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. मजदूरों का कहना है कि उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ से वे अपने निजी खर्चे से बस कर बिहार जा रहे थे. तभी टिहरी के पास हादसे का शिकार हो गए.