टिहरीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर शादी समारोहों पर भी पड़ा है. कई लोगों ने शादियों की तारीख पीछे कर दी तो कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शादियां संपन्न हुईं. ऐसा ही एक शादी समारोह जौनपुर में देखने को मिला. दूल्हा-दुल्हन ने मास्क पहनकर सात फेरे लिए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया.
दरअसल, जौनपुर ब्लॉक के मोनिका की शादी करीब 8 महीने पहले नई टिहरी के अजीत बिष्ट के साथ तय हुई थी. शादी की सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी थीं. लेकिन देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन हो गया. ऐसे में दोनों पक्षों ने लॉकडाउन के बीच सीमित लोगों को बुलाकर शादी संपन्न कराने का निर्णय लिया. टिहरी के दुर्गा मंदिर में विवाह संपन्न हुआ.
ये भी पढ़ेंः ETV भारत ने दिखाई खबर तो नैनीताल विधायक बने सहारा, रिक्शा और नाव चालकों ने दिया धन्यवाद
युगल ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए मास्क पहनकर और बिना ढोल दमाऊं के ही शादी रचाई. दूल्हे के पिता ने बताया कि शादी के लिए प्रशासन से अनुमति ली थी. प्रशासन की अनुमति के अनुसार ही कम लोग शादी समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सभी को कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.