टिहरीः कोरोना महामारी के कारण बंद होने के दो महीने बाद मंगलवार से टिहरी झील में बोट का संचालन विधिवत रूप से शुरू हो गया. पर्यटक बोटिंग का लुत्फ उठाने झील आने लगे हैं.
बता दें कि मंगलवार दोपहर 1 बजे तक 30 लोगों ने बोटिंग की और टाडा (टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण) को भी राजस्व प्राप्त होने लगा है. पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ सभी लोगों ने यह निर्णय लिया कि बोट के पुराने तय रेट ही रहेंगे और मोटर बोट ₹300 प्रति सवारी, स्पीड बोट ₹500 प्रति सवारी पर पुराना रेट चलता रहेगा.
जल्द ही एक डेलिगेशन जिलाधिकारी से मिलकर टाडा में 103 बोट मालिकों का जमा पैसा वापस लेने की भी मांग करेगा. साथ ही जो पर्यटक टिहरी आना चाहते हैं उन्हें भद्रकाली में रोका जा रहा है व वहीं से वापस भेजा जा रहा है, जिससे टिहरी के पर्यटन को भारी नुकसान हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः बांध का जलस्तर घटा तो दिखने लगा पुरानी टिहरी का डूबा राजमहल
वहीं, गंगा भागीरथी बोट के संरक्षक कुलदीप सिंह पंवार ने जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव का विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा लगातार टिहरी झील, तिवाड़ गांव क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है. इसके लिए बोट यूनियन उनका धन्यवाद भी करती है.