टिहरी/विकासनगर: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य आज टिहरी गढ़वाल पहुंची. यहां उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय में 48वें आपातकाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम एवं महाजनसंपर्क अभियान के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन में प्रतिभाग किया. विकासनगर में भी आपातकाल की बरसी मनाई गई. भाजपा ने आपातकाल की बरसी को काला दिवस के रूप में मनाया . भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आपातकाल को काला दिवस बताते हुए कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया.
टिहरी में भाजपा के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व वंदेमातरम के साथ कर शुरू हुआ. साथ ही इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री रेखा आर्य का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने सभी सत्याग्रहियों को नमन किया,जिन्होंने भीषण यातनाएं सहने के बाद भी आपातकाल का विरोध किया. रेखा आर्य ने कहा निश्चित ही 25 जून, 1975 आपातकाल, भारत के इतिहास का वह काला दिन था. रेखा आर्य ने कार्यक्रम में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में देश के समग्र विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से वैश्विक स्तर पर भारत को एक नई पहचान मिली है. उन्होंने कहा आज इन 9 वर्षों के कार्यकाल में देश ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किये हैं.
पढ़ें- धोखाधड़ी मामले में STF की बड़ी कार्रवाई, एक नाइजीरियन गिरफ्तार, सात को भेजा लीगल नोटिस
कैबिनेट मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में सरकार सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर काम कर रही है. आज अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि जनकल्याणकारी और विकास योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में पांचों सीटे जीतने की बात कही.
विकास नगर में भाजपा पदाधिकारियों ने आपातकाल को काला दिवस बताते हुए कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान, सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर और जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान सहित भाजपा से जुड़े तमाम क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने शिरकत की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कांग्रेस आज लोकतंत्र का राग अलापने लगी है, जबकि 25 जून 1975 को तत्कालीन 15 प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तानाशाही कर लोकतंत्र की हत्या की. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा आज इतिहास का काला दिन है.