टिहरी: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. सभी पार्टियों के प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह भी इन दिनों अपने महल से निकल कर जनता के बीच जा रही हैं, ताकि टिहरी की जनता उन्हें एक बार फिर संसद भेज सके.
पढ़ें-नेताजी की दिनचर्या : पूजा-पाठ से शुरू होता है हरदा का दिन, एक-एक वोट के लिए ऐसे बनती है रणनीति
बीजेपी प्रत्याशी राज्यलक्ष्मी शाह ने मंगलवार को न्यू टिहरी के आसपास के 30 गांवों को की ओर रुख किया. यहां वो घर-घर जाकर जनता से अपने लिए वोट की अपील कर रहीं हैं. प्रचार के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिना रही हैं. वहीं कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला कर रही हैं.
शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया है. कांग्रेस ने उत्तराखंड में एक भी महिला उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है, जबकि बीजेपी ने एक सीट पर महिला को टिकट दिया है. बीजेपी हमेशा से ही महिलाओं का सम्मान करती आई है. भगवान बदरीनाथ के साथ जनता का सहयोग उन्हें मिल रहा है.
पढ़ें-कुंजवाल ने पीएम मोदी को बताया झूठ का पुलिंदा, हरीश रावत के समर्थन में की जनसभा
कांग्रेस द्वारा विकास कार्यों पर उठाए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ''मैंने डोबरा चांठी पुल का मुद्दा कई बार सदन में उठाया है. पुल के लिए 70 करोड़ रुपए की धनराशि दिलवाई. जिस पर काम चल रहा है. मैं समय-समय पर लोगों के बीच जाती रहती हूं, लेकिन कांग्रेस को बुरा बोलने की आदत है उनका मुंह बंद नहीं किया जा सकता, लेकिन धरातल पर सब दिखाई देता है कि हमने जनता के लिए कितना काम किया है.''
बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी राज्यलक्ष्मी शाह का इस बार सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह है. दोनों के बीच इस बार टक्कर देखने को मिल सकती है.