ETV Bharat / state

बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने मसूरी में किया जनसंपर्क, अपने पक्ष में वोट डालने की अपील

धनौल्टी विधानसभा सीट के मतदाता मसूरी में भी निवास करते हैं. ऐसे में धनौल्टी विधानसभा सीट के बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने मसूरी में धनौल्टी के लोगों के साथ बैठक की और उनके पक्ष में वोट करने की अपील की.

Dhanaulti
धनौल्टी
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 3:42 PM IST

धनौल्टी/मसूरी: टिहरी जनपद की धनौल्टी विधानसभा सीट में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. दरअसल, मसूरी में धनौल्टी विधानसभा सीट के सैकड़ों मतदाता रहते हैं. ऐसे में वोटर्स को लुभाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों में मसूरी में धनौल्टी विधानसभा सीट के लोगों के साथ बैठक की और उनके पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं, मसूरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली के समर्थन में दिल्ली से आई नुक्कड़ नाटक की टीम ने कांग्रेस की नीतियों के बारे में जनता को जानकारी दी और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

बता दें, उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. ऐसे में धनौल्टी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट और बीजेपी प्रत्याशी प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार ने मसूरी में लोगों के साथ बैठक की और लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की. इस मौके पर दोनों ही नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए.

बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि उन्होंने धनौल्टी विधानसभा सीट के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से काम किया है. उन्होंने कहा कि उनके सामने कोई चुनौती नहीं है. धनौल्टी विधानसभा सीट में भाजपा के पक्ष में माहौल है. उनको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. धनौल्टी विधानसभा सीट को एक बार फिर भारी मतों से जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब वह सरकार में मंत्री थे और विधायक रहकर उन्होंने धनौल्टी विधानसभा सीट के लिए विकास के लिए बहुत काम किए गए हैं, वो धनौल्टी की जनता जानती है.

पढ़ें- रुद्रपुर की सभा में बोले पीएम मोदी- लग रहा है भीड़ धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आई है

कांग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने धनौल्टी के पूर्व विधायक प्रीतम सिंह पंवार पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि प्रीतम सिंह ने विधायक बनने के बाद क्षेत्र का विकास नहीं किया है. आज भी क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर सड़क ही नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश महंगाई, बेरोजगारी, पलायन से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि जब विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने धनौल्टी विधानसभा सीट में काम नहीं किया तो आज बड़े नेताओं को धनौल्टी विधानसभा सीट में उतारा जा रहा है लेकिन इनसे कुछ नहीं होने वाला है. जनता जागरूक हो गई है और अब जुमलेबाजों के झांसे में नहीं आने वाली है.

कांग्रेस ने दिल्ली से बुलाई नुक्कड़ नाटक की टीम: मसूरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली के समर्थन में दिल्ली से आई नुक्कड़ नाटक की टीम ने लोगों से कांग्रेस को वोट करने की अपील की. कांग्रेस के चार धाम चार काम मेनिफेस्टो को जनता को बताया गया. कहा गया कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद गैस सिलेंडर के दाम ₹500 से ऊपर नहीं होने दिए जाएंगे. वहीं, हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि चार धाम चार काम योजना को लेकर अलग से मंत्रालय बनाया जाएगा, जिसकी मॉनिटरिंग सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे.

धनौल्टी/मसूरी: टिहरी जनपद की धनौल्टी विधानसभा सीट में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. दरअसल, मसूरी में धनौल्टी विधानसभा सीट के सैकड़ों मतदाता रहते हैं. ऐसे में वोटर्स को लुभाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों में मसूरी में धनौल्टी विधानसभा सीट के लोगों के साथ बैठक की और उनके पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं, मसूरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली के समर्थन में दिल्ली से आई नुक्कड़ नाटक की टीम ने कांग्रेस की नीतियों के बारे में जनता को जानकारी दी और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

बता दें, उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. ऐसे में धनौल्टी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट और बीजेपी प्रत्याशी प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार ने मसूरी में लोगों के साथ बैठक की और लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की. इस मौके पर दोनों ही नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए.

बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि उन्होंने धनौल्टी विधानसभा सीट के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से काम किया है. उन्होंने कहा कि उनके सामने कोई चुनौती नहीं है. धनौल्टी विधानसभा सीट में भाजपा के पक्ष में माहौल है. उनको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. धनौल्टी विधानसभा सीट को एक बार फिर भारी मतों से जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब वह सरकार में मंत्री थे और विधायक रहकर उन्होंने धनौल्टी विधानसभा सीट के लिए विकास के लिए बहुत काम किए गए हैं, वो धनौल्टी की जनता जानती है.

पढ़ें- रुद्रपुर की सभा में बोले पीएम मोदी- लग रहा है भीड़ धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आई है

कांग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने धनौल्टी के पूर्व विधायक प्रीतम सिंह पंवार पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि प्रीतम सिंह ने विधायक बनने के बाद क्षेत्र का विकास नहीं किया है. आज भी क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर सड़क ही नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश महंगाई, बेरोजगारी, पलायन से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि जब विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने धनौल्टी विधानसभा सीट में काम नहीं किया तो आज बड़े नेताओं को धनौल्टी विधानसभा सीट में उतारा जा रहा है लेकिन इनसे कुछ नहीं होने वाला है. जनता जागरूक हो गई है और अब जुमलेबाजों के झांसे में नहीं आने वाली है.

कांग्रेस ने दिल्ली से बुलाई नुक्कड़ नाटक की टीम: मसूरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली के समर्थन में दिल्ली से आई नुक्कड़ नाटक की टीम ने लोगों से कांग्रेस को वोट करने की अपील की. कांग्रेस के चार धाम चार काम मेनिफेस्टो को जनता को बताया गया. कहा गया कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद गैस सिलेंडर के दाम ₹500 से ऊपर नहीं होने दिए जाएंगे. वहीं, हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि चार धाम चार काम योजना को लेकर अलग से मंत्रालय बनाया जाएगा, जिसकी मॉनिटरिंग सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.