टिहरीः उत्तराखंड वन महकमे की ओर से तीन दिवसीय भागीरथी वृत्त वन खेल कूद प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) अनूप मलिक ने किया. इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों समेत कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को फिट रहने का संदेश दिया. इस प्रतियोगिता में वन विभाग के 400 से ज्यादा खिलाड़ी और कलाकार शामिल हो रहे हैं.
उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया और लाइफ से प्रेरित होकर वन विभाग ने प्रदेश स्तरीय भागीरथी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फीस्ट 2023 का आयोजन किया है. यह कार्यक्रम नई टिहरी के गांधी स्टेडियम बौराड़ी में आयोजित किया जा रहा है, जो तीन दिनों तक चलेगा.
उन्होंने बताया कि मेजबानी का मौका भागीरथी वृत को दिया गया है. इस कार्यक्रम का मकसद विभाग की शारीरिक फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करना रहेगा. साथ ही वन विभाग कर्मचारियों के बीच स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा मिलेगा. पुरुषों और महिलाओं के लिए खेल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होंगी. लोक गायक मंगलेश डंगवाल और बुटोला एंड पार्टी की सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज में स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता की शुरुआत, करीब डेढ़ हजार छात्र ले रहे प्रतिभाग
वहीं, पर्यावरण अनुकूल व्यवहार को भी कार्यक्रमों में प्रोत्साहित किया जाएगा. ताकि, वैश्विक कार्बन उत्सर्जन पर लगाम लागई जा सके. इस संदर्भ में पीएम मोदी के लाइफ स्टाइल फॉर द इन्वायरमेंट की अवधारणा को लोगों के बीच प्रसारित करने का काम किया जाएगा. पर्यावरण के प्रति अनुकूलता आसान नहीं है, लेकिन हमें गंभीरता से इस ओर कदम रखने होंगे.
भागीरथी वृत वन खेल कूद प्रतियोगिता 2023 का मकसद प्रदेश के वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना. अच्छे स्वास्थ्य, टीम भावना और आपसी सौहार्द को विकसित करना भी इसका है. खेल प्रतियोगिताओं में स्प्रिंट, डिस्क थ्रो, जैवलिन थ्रो, जंपिंग, रनिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन समेत ट्रैक एवं फील्ड इवेंट शामिल हैं. कार्यक्रम में प्रदेश के वन विभाग के सभी 6 सर्किल शामिल रहेंगे.