टिहरी: प्रताप नगर विकासखंड के कोरदी गांव में एक भालू ने मां बेटे पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बैसाखी देवी नाम की महिला पशुओं का चारा लाने के लिए अपने खेत में गई हुई थी, तभी अचानक घात लगाए बैठे भालू ने उन पर हमला कर दिया.
भालू के हमले में बैसाखी देवी बुरी तरह से घायल हो गई.वहीं,अपनी मां को भालू के हमले से बचाने गए राजेश रावत को भी भालू ने हमला कर घायल कर दिया.
ये भी पढ़े: गुलदार की धमक से ग्रामीण खौफजदा, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें
वहीं, इस दोनों के शोर मचाने पर ग्रामीण भी खेत में पहुंच गए. जिन्हें देख भालू जंगल की ओर भाग गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जंगली जानवरों ने क्षेत्र में आतंक मचाया हुआ है. ऐसे में उन्होंने घायल मां-बेटे को मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही जंगली जानवरों से फसलों को बचाने की गुहार भी लगाई है.