टिहरी: गर्मी के मौसम में टिहरी बांध की झील का जलस्तर काफी कम हो जाता है. इस साल भी गर्मी बढ़ने से बांध का जलस्तर कम हो गया है. टिहरी बांध की झील का जलस्तर कम होने से पुरानी टिहरी का राजमहल दिखने लगा है. राजमहल दिखने पर पुरानी टिहरी के विस्थापित लोग भावुक हो गए.
पुरानी टिहरी का राजमहल और रानी दरबार दिखने पर राजदरबार को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी है. राजमहल दिखने पर पुरानी टिहरी के लोग भावविभोर हो गए. बूढ़े लोगों का कहना है कि जब पुरानी टिहरी दिखाई देती है तो आखों में आंसू आ जाते हैं. पुरानी टिहरी स्वर्ग थी, जो किसी देश में नहीं है.
पढ़ें- सादगी से मनाया गया कैंची धाम का 57 वां स्थापना दिवस
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब टिहरी झील का पानी कम होता है तो जिला प्रशासन को राजमहल को देखने के लिए नाव लगानी चाहिए, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि टिहरी झील का न्यूनतम जलस्तर 740 आरएल मीटर तक पहुंचने से पुरानी टिहरी का राजमहल और खंडहर दिखने लगते हैं. राजमहल की खासियत है कि 2006 से महल कई बार दिखाई दिया लेकिन राजमहल जस के तस है.