ETV Bharat / state

बांध का जलस्तर घटा तो दिखने लगा पुरानी टिहरी का डूबा राजमहल - राजदरबार को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी

टिहरी बांध का जलस्तर कम होने से पुरानी टिहरी का राजमहल दिखने लगा है. राजमहल के दिखने से पुरानी टिहरी के लोग भावुक हो गए.

Tehri dam water level reduced
टिहरी बांध का जलस्तर हुआ कम
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 7:01 PM IST

टिहरी: गर्मी के मौसम में टिहरी बांध की झील का जलस्तर काफी कम हो जाता है. इस साल भी गर्मी बढ़ने से बांध का जलस्तर कम हो गया है. टिहरी बांध की झील का जलस्तर कम होने से पुरानी टिहरी का राजमहल दिखने लगा है. राजमहल दिखने पर पुरानी टिहरी के विस्थापित लोग भावुक हो गए.

पुरानी टिहरी का राजमहल और रानी दरबार दिखने पर राजदरबार को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी है. राजमहल दिखने पर पुरानी टिहरी के लोग भावविभोर हो गए. बूढ़े लोगों का कहना है कि जब पुरानी टिहरी दिखाई देती है तो आखों में आंसू आ जाते हैं. पुरानी टिहरी स्वर्ग थी, जो किसी देश में नहीं है.

बांध का पानी कम हुआ, दिखाई दिया पुराना राजमहल

पढ़ें- सादगी से मनाया गया कैंची धाम का 57 वां स्थापना दिवस

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब टिहरी झील का पानी कम होता है तो जिला प्रशासन को राजमहल को देखने के लिए नाव लगानी चाहिए, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि टिहरी झील का न्यूनतम जलस्तर 740 आरएल मीटर तक पहुंचने से पुरानी टिहरी का राजमहल और खंडहर दिखने लगते हैं. राजमहल की खासियत है कि 2006 से महल कई बार दिखाई दिया लेकिन राजमहल जस के तस है.

टिहरी: गर्मी के मौसम में टिहरी बांध की झील का जलस्तर काफी कम हो जाता है. इस साल भी गर्मी बढ़ने से बांध का जलस्तर कम हो गया है. टिहरी बांध की झील का जलस्तर कम होने से पुरानी टिहरी का राजमहल दिखने लगा है. राजमहल दिखने पर पुरानी टिहरी के विस्थापित लोग भावुक हो गए.

पुरानी टिहरी का राजमहल और रानी दरबार दिखने पर राजदरबार को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी है. राजमहल दिखने पर पुरानी टिहरी के लोग भावविभोर हो गए. बूढ़े लोगों का कहना है कि जब पुरानी टिहरी दिखाई देती है तो आखों में आंसू आ जाते हैं. पुरानी टिहरी स्वर्ग थी, जो किसी देश में नहीं है.

बांध का पानी कम हुआ, दिखाई दिया पुराना राजमहल

पढ़ें- सादगी से मनाया गया कैंची धाम का 57 वां स्थापना दिवस

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब टिहरी झील का पानी कम होता है तो जिला प्रशासन को राजमहल को देखने के लिए नाव लगानी चाहिए, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि टिहरी झील का न्यूनतम जलस्तर 740 आरएल मीटर तक पहुंचने से पुरानी टिहरी का राजमहल और खंडहर दिखने लगते हैं. राजमहल की खासियत है कि 2006 से महल कई बार दिखाई दिया लेकिन राजमहल जस के तस है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.