धनोल्टी: कांडा जाख गांव का प्राकृतिक सौंदर्य बरबस ही यहां अपनी ओर पर्यटकों को खींच लाता है. जयपाल कैरवाण द्वारा बनाये गए ईको पार्क और प्रकृति की मनोहरता को देखने कांडा विदेशों से भी पर्यटक पहुंचते हैं. कुछ विदेशी पर्यटक तो ऐसे हैं जो समय मिलते ही कांडा जाख पहुंच जाते हैं, जिसमें अमेरिका के डैन भी शामिल हैं. डैन ने एक बार फिर कांडा पहुंचकर पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लिया और अपने योगा स्टूडेंट्स के साथ योगा किया.
मसूरी से करीब 11 किमी की दूरी पर स्थित जौनपुर ब्लॉक के दूरस्थ गांव कांडा जाख में जयपाल कैरवाण ने ग्रामीणों के सहयोग से कई सुन्दर हट का निर्माण करवाया. अपना समय और पैसा लाकर जयपाल कैरवाण ने इस इलाके को ऐसा विकसित किया है कि शहरी चकाचौंध छोड़कर यहां पहाड़ की शान्त वादियों में विदेशों से भी पर्यटक पहुंच रहे हैं. एक बार आने वाला पर्यटक यहां बार-बार लौटकर आता है. ऐसे ही पर्यटक हैं अमेरिका के डैन और उनके योगा स्टूडेंट्स. ये कई सालों से वक्त मिलते ही कांडा पहुंच जाते हैं.
पढ़ें- पूरी हुई पीएम मोदी की मुराद, शपथ ग्रहण के बाद फिर आ सकते हैं केदारनाथ
हाल ही में कांडा जाख पहुंचे अमेरिकी पर्यटकों ने यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने के साथ ही पहाड़ी व्यजंन का भी आनंद लिया. पर्यटकों को ईको पार्क कांडा जाख के अध्यक्ष सुरेश सिह कैरवाण और अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय संस्कृति से रूबरू करवाया. इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने पहाड़ों में योगा भी किया.
क्षेत्र की पूर्व प्रमुख गीता रावत ने बताया कि यहां जितने भी देशी-विदेशी सैलानी पहुंचते हैं, सभी कांडा की सुंदरता पर फिदा हो जाते हैं. पर्यटन की दृष्टि से इलाके का समय-समय पर विकास और यहां की संस्कृति को संजोये रखना जरूरी है. यहां पर उगने वाला वह बांज, बुरांश जैसे कई सुंदरता बढ़ाने वाले पेड़ पौधे का संरक्षण करना जरूरी है. इन्हीं की वजह से इलाके में अनुपम छटा बिखरी हुई है जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है.
पढ़ें- 26 मई तक पहाड़ों पर बारिश की संभावना, मसूरी में खुशनुमा हुआ मौसम
उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे कांडा जाख भी अन्य पर्यटन स्थल- धनौल्टी, कैम्पटी फॉल की तरह ही लोगों का पसंदीदा स्थल बन रहा है. देशी व विदेशी पर्यटक ट्रेकिंग का लुफ्त उठाने के साथ ही यहां टेंट लगाकर कई दिन बिताते हैं. लोकल खाना कोदो की रोटी, झंगोरा की खीर और तरह-तरह की हरी सब्जियां पहाड़ी दाल व स्थानीय फल पर्यटकों को खूब पसंद आते हैं. बता दें कि कांडा जाख में इग्लैंड से मिस डायना और स्विटजरलैंड से मिस्टर क्रिस भी पहुंचे थे.