ETV Bharat / state

युवक को बहाकर ले गई उफनती अलकनंदा नदी, देखें रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO - नदी में बहा युवक,

टिहरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक उफनती अलकनंदा नदी में बह गया. जिसका वीडियो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 12:23 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 2:18 PM IST

टिहरी: श्रीनगर गढ़वाल से 10 किलोमीटर दूर स्थित फरासू के निकट एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. फरासू के पास उफनती नदी युवक को चंद सेकेंड में बहाकर ले गई. जिसका वीडियो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी.

युवक को बहाकर ले गई उफनती अलकनंदा नदी

दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर एक युवक मार्ग खुलने का इंतजार कर रहा था. उस वक्त अचानक पहाड़ी से मलबा आ गिरा, जिससे युवक घबरा कर स्कूटी समेत अलकनंदा नदी में जा गिरा और मलबे में उसका शरीर आधा दब गया. युवक ने मलबे से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन कामयाब न हो सका. जिसके बाद उफनती अलकनंदा नदी उसको बहाकर ले गई.

पढ़ें- बाण गंगा नदी किनारे कब्जा कर खेती कर रहे भू-माफिया, HC ने सरकार से मांगा जवाब

पास खड़े लोग युवक की कोई मदद नहीं कर पाए, क्योंकि नदी में जाने का कोई रास्ता हीं नही था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी है.

टिहरी: श्रीनगर गढ़वाल से 10 किलोमीटर दूर स्थित फरासू के निकट एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. फरासू के पास उफनती नदी युवक को चंद सेकेंड में बहाकर ले गई. जिसका वीडियो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी.

युवक को बहाकर ले गई उफनती अलकनंदा नदी

दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर एक युवक मार्ग खुलने का इंतजार कर रहा था. उस वक्त अचानक पहाड़ी से मलबा आ गिरा, जिससे युवक घबरा कर स्कूटी समेत अलकनंदा नदी में जा गिरा और मलबे में उसका शरीर आधा दब गया. युवक ने मलबे से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन कामयाब न हो सका. जिसके बाद उफनती अलकनंदा नदी उसको बहाकर ले गई.

पढ़ें- बाण गंगा नदी किनारे कब्जा कर खेती कर रहे भू-माफिया, HC ने सरकार से मांगा जवाब

पास खड़े लोग युवक की कोई मदद नहीं कर पाए, क्योंकि नदी में जाने का कोई रास्ता हीं नही था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी है.

Intro:Body:स्टोरी नाम- मौत का वीडियो लाइव

मोहन कुमार


उत्तराखण्ड के श्रीनगर गढ़वाल से 10 किमी दूरी पर स्थित फरासू के निकट एक दिल दहलादेने वाली तस्वीर सामने आयी है। दरहसल दूरी घठना आज शुबह की है जब एनएच 58 फरासु के पास एक युवक पर मौत अचानक आ गिरी युवक उस समय मार्ग खुलने का इंतजार कर रहा था युवक के उपर अचानक पहाड़ी से मलवा आ गिरा जिससे युवक घबरा का स्कूटी समेत अलकनंदा नदी में जा गिरा वो कई सेकंड तक नदी से जंग लड़ता रहा लेकिन उफनाई नदी युवक को अपने साथ बहा कर ले गयी ये वही तस्वीरे है जो आपके रोंगटे खड़े कर सकती है युवक के कई सेकेंड तक अपने को बचाने की कोसिस करता रहा लेकिन वहां पर खड़े लोग उसकी मदद नही कर पाए क्योकी नदी में जाने का कोई रास्ता ही नही था युवक 100 मीटर गहरी खाई से गिरता हुआ नदी में गिरा था फिलहाल युवक की खोज बिन पुलिस कर रही है लेकिन उफनाई अलकनन्दा के सामने किसी का बस नही चल पा रहा है..फिलहाल मिर्तक युवक की अभी पहचान नही हो पाई है।Conclusion:
Last Updated : Aug 9, 2019, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.