ETV Bharat / state

टिहरी: कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने 1.67 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास - नरेंद्र नगर में 1.67 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

इस मौके पर सुबोध उनियाल (Agriculture Minister Subodh Uniyal ) ने अपने 10 साल के विकास कार्यों को जनता के सामने भी रखा. उन्होंने कहा केंद्र में नरेंद्र मोदी व राज्य में धामी सरकार ने जिस तरह से विकास कार्यों की गंगा बहाई वह पूर्ववर्ती सरकार में नहीं हो पाया.

1.67 crore rupees schemes for narendra nagar tehri
1.67 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास.
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 3:54 PM IST

टिहरी: नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की क्वीली पट्टी के चाका पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Agriculture Minister Subodh Uniyal ) का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर कृषि मंत्री ने यहां एक करोड़ 67 लाख की योजनाओं का शिलान्यास भी किया. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व संबंधित अधिकारियों को तत्काल इनके निराकरण के निर्देश भी दिए.

इस मौके पर सुबोध उनियाल ने अपने 10 साल के विकास कार्यों को जनता के सामने भी रखा. उन्होंने कहा केंद्र में नरेंद्र मोदी व राज्य में धामी सरकार ने जिस तरह से विकास कार्यों की गंगा बहाई वह पूर्ववर्ती सरकार में नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने जनता को छलने का काम किया है. इसीलिए मैंने कांग्रेस का साथ छोड़ा और विकास रूपी भाजपा सरकार में आकर विकास कार्यों को तेजी देने का काम किया. उन्होंने कहा अगर लक्ष्य निर्धारित है तो सब कुछ संभव है.

सुबोध उनियाल ने कहा आज उत्तराखंड राज्य कृषि व बागवानी (Agriculture and Horticulture in uttarakhand) के क्षेत्र में देश में अव्वल राज्यों में से एक है और 2021-22 में पहले स्थान पर राज्य का नाम है. इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र व शॉल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया.

पढ़ें- मिशन 2022: यूकेडी ने भी खेला वादों का नया दांव, पहाड़ में युवाओं को मिलेंगे 400 रुपए प्रतिदिन

इस मौके पर कृषि मण्डी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत ने कहा कि आज जिस तरह से उत्तराखंड राज्य कृषि के क्षेत्र में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में उन्नति कर रहा है, यह हमारे लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है. उन्होंने कहा मुझे पहली बार कृषि मंडी समिति नरेंद्र नगर का अध्यक्ष बनने का अवसर मिला. मैं इस जिम्मेदारी के साथ कृषि के क्षेत्र में हम किस प्रकार से उन्नति कर सकें और हमारे कृषक भाई बहन और माताएं कैसे अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकें, उस पर कार्य करने का काम कर रहा हूं.

उन्होंने कहा जिस तरह से केंद्र में मोदी व राज्य में धामी सरकार काम कर रही है, उसको देखते हुए आने वाले समय में कृषि के क्षेत्र में हमारा राज्य एक अग्रणी कृषक प्रदेश के नाम से जाना जायेगा.

टिहरी: नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की क्वीली पट्टी के चाका पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Agriculture Minister Subodh Uniyal ) का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर कृषि मंत्री ने यहां एक करोड़ 67 लाख की योजनाओं का शिलान्यास भी किया. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व संबंधित अधिकारियों को तत्काल इनके निराकरण के निर्देश भी दिए.

इस मौके पर सुबोध उनियाल ने अपने 10 साल के विकास कार्यों को जनता के सामने भी रखा. उन्होंने कहा केंद्र में नरेंद्र मोदी व राज्य में धामी सरकार ने जिस तरह से विकास कार्यों की गंगा बहाई वह पूर्ववर्ती सरकार में नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने जनता को छलने का काम किया है. इसीलिए मैंने कांग्रेस का साथ छोड़ा और विकास रूपी भाजपा सरकार में आकर विकास कार्यों को तेजी देने का काम किया. उन्होंने कहा अगर लक्ष्य निर्धारित है तो सब कुछ संभव है.

सुबोध उनियाल ने कहा आज उत्तराखंड राज्य कृषि व बागवानी (Agriculture and Horticulture in uttarakhand) के क्षेत्र में देश में अव्वल राज्यों में से एक है और 2021-22 में पहले स्थान पर राज्य का नाम है. इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र व शॉल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया.

पढ़ें- मिशन 2022: यूकेडी ने भी खेला वादों का नया दांव, पहाड़ में युवाओं को मिलेंगे 400 रुपए प्रतिदिन

इस मौके पर कृषि मण्डी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत ने कहा कि आज जिस तरह से उत्तराखंड राज्य कृषि के क्षेत्र में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में उन्नति कर रहा है, यह हमारे लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है. उन्होंने कहा मुझे पहली बार कृषि मंडी समिति नरेंद्र नगर का अध्यक्ष बनने का अवसर मिला. मैं इस जिम्मेदारी के साथ कृषि के क्षेत्र में हम किस प्रकार से उन्नति कर सकें और हमारे कृषक भाई बहन और माताएं कैसे अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकें, उस पर कार्य करने का काम कर रहा हूं.

उन्होंने कहा जिस तरह से केंद्र में मोदी व राज्य में धामी सरकार काम कर रही है, उसको देखते हुए आने वाले समय में कृषि के क्षेत्र में हमारा राज्य एक अग्रणी कृषक प्रदेश के नाम से जाना जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.