ETV Bharat / state

ETV भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद जागा प्रशासन, आनन-फानन में रूपिन नदी पर बनवाया अस्थायी पुल

मोरी के सुदुर गांव लिवाड़ी, फिताड़ी, राला, कास्ला, रेक्चा को जोडने वाले खेड़ा घाटी की रूपिन नदी पर बना अस्थाई पुल बह गया था. इसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद प्रशासन नींद से जागा और अस्थायी पुल का निर्माण करवाया.

रूपिन नदी पर प्रशासन ने बनाया अस्थायी पुल.
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 2:23 PM IST

पुरोला: मोरी तहसील के खेड़ा घाटी के रूपिन नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोग उफनाती नदी के बीच से होकर जाने को मजबूर थे. ये लोग एक लठ्ठे के सहारे नदी को पार कर रहे थे. जिस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद प्रशासन नींद से जागा और रूपिन नदी पर अस्थाई पुल का निर्माण करवा दिया. जिससे लोगों की सामान्य आवाजाही शुरू हो गई है.

मोरी के सुदुर गांव लिवाड़ी, फिताड़ी, राला, कास्ला, रेक्चा को जोड़ने वाले खेड़ा घाटी की रूपिन नदी पर बना अस्थाई पुल बह गया था. जिस कारण यहां के ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल कर लठ्ठों के सहारे उफनती नदी को पार करने के लिए मजबूर थे. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन नींद से जागा और रूपिन नदी पर एक दिन बाद ही अस्थाई पुलिया बनाने का काम शुरू कर दिया.

रूपिन नदी पर प्रशासन ने बनाया अस्थायी पुल.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः इन जिलों में भारी गुजरेंगे अगले 24 घंटे, भारी बारिश की चेतावनी

बता दें कि मोरी तहसील के खेड़ा घाटी के रूपिन नदी पर बना पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस कारण जिला मुख्यालय से 5 गांवों का संपर्क कट गया था. साथ ही इस उफनाती रूपिन नदी के बहाव में एक महिला बहने से बाल-बाल बच गई थी.

गांवों को सड़क से जोड़ने के लिये पीएमजीएसवाई ने वर्ष 2012 में सड़क निर्माण शुरू कर दिया था. लेकिन, गांवों को सड़क से जोड़ने वाले 3 पुल अभी तक नहीं बनाए गए. जिस कारण इन गांवों के लोग अपने जीवन को खतरे में डाल कर रूपिन नदी पार करने को मजबूर थे. लेकिन प्रशासन ने अब अस्थाई पुल का निर्माण करवा दिया है.

पुरोला: मोरी तहसील के खेड़ा घाटी के रूपिन नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोग उफनाती नदी के बीच से होकर जाने को मजबूर थे. ये लोग एक लठ्ठे के सहारे नदी को पार कर रहे थे. जिस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद प्रशासन नींद से जागा और रूपिन नदी पर अस्थाई पुल का निर्माण करवा दिया. जिससे लोगों की सामान्य आवाजाही शुरू हो गई है.

मोरी के सुदुर गांव लिवाड़ी, फिताड़ी, राला, कास्ला, रेक्चा को जोड़ने वाले खेड़ा घाटी की रूपिन नदी पर बना अस्थाई पुल बह गया था. जिस कारण यहां के ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल कर लठ्ठों के सहारे उफनती नदी को पार करने के लिए मजबूर थे. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन नींद से जागा और रूपिन नदी पर एक दिन बाद ही अस्थाई पुलिया बनाने का काम शुरू कर दिया.

रूपिन नदी पर प्रशासन ने बनाया अस्थायी पुल.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः इन जिलों में भारी गुजरेंगे अगले 24 घंटे, भारी बारिश की चेतावनी

बता दें कि मोरी तहसील के खेड़ा घाटी के रूपिन नदी पर बना पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस कारण जिला मुख्यालय से 5 गांवों का संपर्क कट गया था. साथ ही इस उफनाती रूपिन नदी के बहाव में एक महिला बहने से बाल-बाल बच गई थी.

गांवों को सड़क से जोड़ने के लिये पीएमजीएसवाई ने वर्ष 2012 में सड़क निर्माण शुरू कर दिया था. लेकिन, गांवों को सड़क से जोड़ने वाले 3 पुल अभी तक नहीं बनाए गए. जिस कारण इन गांवों के लोग अपने जीवन को खतरे में डाल कर रूपिन नदी पार करने को मजबूर थे. लेकिन प्रशासन ने अब अस्थाई पुल का निर्माण करवा दिया है.

Intro:खबर का असर-----
मोरी के पांच गांवो के लोगों के लिये बना रहा सुपीन नदी पर अस्थाई पूल
एंकर- मोरी के सुदुर गांव लिवाडी,फिताडी,राला,कास्ला,रेक्चा को जोडनें वाले खेडा घाटी में सुपीन नदी पर एक मात्र अस्थाई पुलिया के बह जानें से यहां के ग्रामिणों को जान जोखिम में डालनें के बाद लट्ठों के सहारे उफनती नदी को पार करना पड रहा था ।ईटीवी भारत नें खबर को प्रमुखता से उठाया तो प्रशासन नें सुपीन नदी पर एक दिन बाद ही अस्थाई पुलिया बनाने का काम शुरु कर दिया Body:जिला आपदा अधिकारी देवेंन्द्र पटवाल नें बताया की सुबह तक ग्रामिणों के लिये अस्थाई पूल तैयार हो जायेगा जिससे आवाजाही सुचारु रुप से होनें लगेगी Conclusion:प्रशासन देर आया पर दुरस्त आया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.