ETV Bharat / state

गैरसैंण में शराब की दुकान पर बड़ी कार्रवाई, डीएम ने कैंसिल किया लाइसेंस, जानिये वजह - LIQUOR SHOP LICENCE CANCELLED

गैरसैंण में अधिभार जमा ना करने पर विदेशी शराब की दुकान का लाइसेंस निरस्त किया गया है. साथ ही होंडा शोरूम भी सीज किया गया.

LIQUOR SHOP LICENCE CANCELLED  t
विदेशी शराब की दुकान का लाइसेंस रद्द (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 16, 2025, 5:03 PM IST

गैरसैंण: अधिभार (अन्य कर के ऊपर लगाया जाने वाला कर) जमा न करने वाली दुकानों पर जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दरअसल गैरसैंण स्थित विदेशी शराब के दुकान संचालक द्वारा पिछले अक्टूबर का केवल आंशिक अधिभार जमा किया गया है, लेकिन नवंबर, दिसंबर और 15 जनवरी 2025 तक कोई भी अधिभार जमा नहीं किया गया है, जिससे उक्त दुकान का आवंटन और लाइसेंस निरस्त किया गया है. साथ ही देवाल और मेहलचौरी में संचालित विदेशी शराब की दुकानों से पिछले दिसंबर का अधिभार जमा न किए जाने पर दोनों दुकानों को अंतिम नोटिस भी भेजा गया है.

अवैध रूप से संचालित होंडा शोरूम भी सीज: विकासखंड कर्णप्रयाग के अंतर्गत गौचर के भट्टनगर में अनाधिकृत रूप से संचालित होंडा शोरूम को भी सीज करने की कार्रवाई की गई है. भट्टनगर में बिना अनुमति के होंडा शोरूम का संचालन चल रहा था.

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने शोरूम में मारा छापा: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र ने बताया कि जानकारी मिलने पर शोरूम में छापा मारा गया, तभी पता चला कि शोरूम संचालन की कोई अनुमति नहीं ली गई थी. साथ ही शोरूम संचालक द्वारा आज तक कोई भी टैक्स जमा नहीं कराया गया है. उन्होंने कहा कि इस शोरूम में मानकों के अनुसार सुविधाएं भी नहीं मिली हैं, जिससे 11 दोपहिया वाहनों सहित शोरूम को सीज किया गया है.

जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश: जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया था कि जनपद में संचालित शोरूम की जांच की जाए और अवैध रूप से शोरूम का संचालन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए. किसी भी दशा में बिना अनुमति के शोरूम का संचालन न हो.

ये भी पढ़ें-

गैरसैंण: अधिभार (अन्य कर के ऊपर लगाया जाने वाला कर) जमा न करने वाली दुकानों पर जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दरअसल गैरसैंण स्थित विदेशी शराब के दुकान संचालक द्वारा पिछले अक्टूबर का केवल आंशिक अधिभार जमा किया गया है, लेकिन नवंबर, दिसंबर और 15 जनवरी 2025 तक कोई भी अधिभार जमा नहीं किया गया है, जिससे उक्त दुकान का आवंटन और लाइसेंस निरस्त किया गया है. साथ ही देवाल और मेहलचौरी में संचालित विदेशी शराब की दुकानों से पिछले दिसंबर का अधिभार जमा न किए जाने पर दोनों दुकानों को अंतिम नोटिस भी भेजा गया है.

अवैध रूप से संचालित होंडा शोरूम भी सीज: विकासखंड कर्णप्रयाग के अंतर्गत गौचर के भट्टनगर में अनाधिकृत रूप से संचालित होंडा शोरूम को भी सीज करने की कार्रवाई की गई है. भट्टनगर में बिना अनुमति के होंडा शोरूम का संचालन चल रहा था.

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने शोरूम में मारा छापा: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र ने बताया कि जानकारी मिलने पर शोरूम में छापा मारा गया, तभी पता चला कि शोरूम संचालन की कोई अनुमति नहीं ली गई थी. साथ ही शोरूम संचालक द्वारा आज तक कोई भी टैक्स जमा नहीं कराया गया है. उन्होंने कहा कि इस शोरूम में मानकों के अनुसार सुविधाएं भी नहीं मिली हैं, जिससे 11 दोपहिया वाहनों सहित शोरूम को सीज किया गया है.

जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश: जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया था कि जनपद में संचालित शोरूम की जांच की जाए और अवैध रूप से शोरूम का संचालन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए. किसी भी दशा में बिना अनुमति के शोरूम का संचालन न हो.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.