ETV Bharat / state

रि-एडमिशन फीस मामले का अपर शिक्षा निदेशक ने लिया संज्ञान, सीईओ को भेजा पत्र, रिपोर्ट तलब - Additional Director of Education took cognizance of Tehri Re admission fee matter

रि-एडमिशन फीस मामले (Re-admission fee issue in Tehri) में टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद अपर शिक्षा निदेशक (Additional Director of Education in Tehri re-admission fee case) ने मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने सीईओ को पत्र भेजकर स्कूल के रि-एडमिशन फीस मामले में की रिपोर्ट (Report summoned in re-admission fee case) तलब की है.

Re-admission fee issue in Tehri
Re admission फीस मामले का अपर शिक्षा निदेशक ने लिया संज्ञान
author img

By

Published : May 12, 2022, 9:58 PM IST

टिहरी: नई टिहरी में कॉन्वेंट स्कूल के रि-एडमिशन फीस लेने के मामले (Re-admission fee issue in Tehri) में मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी ने दो महीने बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की. जिसके बाद अब अपर शिक्षा निदेशक (Additional Director of Education in Tehri re-admission fee case) ने सीईओ को पत्र भेजकर स्कूल के रि-एडमिशन फीस लेने के मामले में रिपोर्ट तलब करवाने को कहा है. साथ ही मामले में फटकार लगाते नाराजगी भी जाहिर की है.

मामला बीते मार्च महीने का है. जब नई टिहरी निवासी ज्योति डोभाल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला और जिलाधिकारी को पत्र भेजकर शिकायत की थी कि नई टिहरी के ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन रि-एडमिशन फीस ले रहा है. क्लास केजी से फर्स्ट क्लास में एडमिशन के लिए भी रि-एडमिशन फीस ली जा रही है. अन्य कक्षाओं में भी रि-एडमिशन फीस ली जा रही है, जबकि एडमिशन फीस स्कूल में आने वाने नये छात्रों से ही लेने का नियम है.

Re-admission fee issue in Tehri
सीईओ को भेजा पत्र

पढ़ें- पलक झपकते ही खाई में समाई चोपता ऊखीमठ रोड, देखिए खतरनाक VIDEO

इस मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने जांच के आदेश दिये, लेकिन दो माह बाद भी रि-एडमिशन फीस लेने के मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई. अपर शिक्षा निदेशक महावीर बिष्ट ने मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला को पत्र भेजकर रि-एडमिशन फीस लेने के मामले में पूरी जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं.

पढ़ें- चारधाम यात्रियों की बढ़ी परेशानी, उत्तरकाशी में पेट्रोल-डीजल के लिए मारामारी

मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला का इस मामले में कहना है कि उन्होंने जांच पूरी कर जिलाधिकारी को दे दी है. साथ ही कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी के एक परिसर में दो संस्थाओं के स्कूल संचालित किये जा रहे हैं. स्कूल के प्रबंधक फादर फ्रांसिस ने बताया कि दो संस्थाओं के स्कूल चल रहे हैं. जिस कारण केजी के छात्र जब कॉन्वेंट स्कूल में एडमिशन लेंगे तो उनसे नये एडमिशन की फीस ली जा रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड चारधाम यात्रा में पहली बार NDRF तैनात, जवाब दे गए राज्य सरकार के इंतजाम !

आश्चर्य की बात है कि अभी तक मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल के खिलाफ लापरवाही का मामला सामने आया सामने आने के बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं की गई. जिससे कहीं ना कहीं मिलीभगत होने का अंदेशा लगाया जा रहा है, जबकि सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि कोई भी निजी स्कूल सरकार के नियमों का पालन नहीं करता है तो उनकी मान्यता रद्द कर दी जाए.

टिहरी: नई टिहरी में कॉन्वेंट स्कूल के रि-एडमिशन फीस लेने के मामले (Re-admission fee issue in Tehri) में मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी ने दो महीने बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की. जिसके बाद अब अपर शिक्षा निदेशक (Additional Director of Education in Tehri re-admission fee case) ने सीईओ को पत्र भेजकर स्कूल के रि-एडमिशन फीस लेने के मामले में रिपोर्ट तलब करवाने को कहा है. साथ ही मामले में फटकार लगाते नाराजगी भी जाहिर की है.

मामला बीते मार्च महीने का है. जब नई टिहरी निवासी ज्योति डोभाल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला और जिलाधिकारी को पत्र भेजकर शिकायत की थी कि नई टिहरी के ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन रि-एडमिशन फीस ले रहा है. क्लास केजी से फर्स्ट क्लास में एडमिशन के लिए भी रि-एडमिशन फीस ली जा रही है. अन्य कक्षाओं में भी रि-एडमिशन फीस ली जा रही है, जबकि एडमिशन फीस स्कूल में आने वाने नये छात्रों से ही लेने का नियम है.

Re-admission fee issue in Tehri
सीईओ को भेजा पत्र

पढ़ें- पलक झपकते ही खाई में समाई चोपता ऊखीमठ रोड, देखिए खतरनाक VIDEO

इस मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने जांच के आदेश दिये, लेकिन दो माह बाद भी रि-एडमिशन फीस लेने के मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई. अपर शिक्षा निदेशक महावीर बिष्ट ने मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला को पत्र भेजकर रि-एडमिशन फीस लेने के मामले में पूरी जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं.

पढ़ें- चारधाम यात्रियों की बढ़ी परेशानी, उत्तरकाशी में पेट्रोल-डीजल के लिए मारामारी

मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला का इस मामले में कहना है कि उन्होंने जांच पूरी कर जिलाधिकारी को दे दी है. साथ ही कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी के एक परिसर में दो संस्थाओं के स्कूल संचालित किये जा रहे हैं. स्कूल के प्रबंधक फादर फ्रांसिस ने बताया कि दो संस्थाओं के स्कूल चल रहे हैं. जिस कारण केजी के छात्र जब कॉन्वेंट स्कूल में एडमिशन लेंगे तो उनसे नये एडमिशन की फीस ली जा रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड चारधाम यात्रा में पहली बार NDRF तैनात, जवाब दे गए राज्य सरकार के इंतजाम !

आश्चर्य की बात है कि अभी तक मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल के खिलाफ लापरवाही का मामला सामने आया सामने आने के बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं की गई. जिससे कहीं ना कहीं मिलीभगत होने का अंदेशा लगाया जा रहा है, जबकि सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि कोई भी निजी स्कूल सरकार के नियमों का पालन नहीं करता है तो उनकी मान्यता रद्द कर दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.