ETV Bharat / state

फर्जी वॉट्सएप ग्रुप बनाकर की लाखों की धोखाधड़ी, मेरठ से हुए गिरफ्तार - case of fraud from the princes of Ghansali

घनसाली क्षेत्र में ग्राम प्रधानों से सोलर लाइट पर सब्सिडी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

accused-who-cheated-in-the-name-of-solar-light-by-creating-a-fake-whatsapp-group-arrested-from-meerut
लाखों की धोखाधड़ी करने वाले चढे़ पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 10:12 PM IST

टिहरी: फर्जी वॉट्सएप ग्रुप के जरिये लाखों का फ्रॉड करने वाले अभियुक्तों को टिहरी पुलिस ने मेरठ से किया गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने घनसाली क्षेत्र में ग्राम प्रधानों से सोलर लाइट पर 90% की सब्सिडी के नाम पर धोखाधड़ी की थी.

आरोपियों ने एक फर्जी वॉट्सएप ग्रुप माइग्रेशन सोलर (UK)6 बनाया. जिसके जरिए घनसाली क्षेत्र की करीब 251 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की. इस संबंध में घनसाली थाने में 420/120 बी आईपीसी तथा 66 बी आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक, थाना चम्बा पंकज देवरानी द्वारा की जा रही थी.

पढ़ें- भाजपा नेतृत्व के चलते तीरथ रावत मजाक के पात्र बन गए : हरीश रावत

सब कुछ था फर्जी: फर्जी वॉट्सएप ग्रुप पर शातिरों ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को जोड़ा. जिसमें स्वयं को उत्तराखण्ड सरकार के ग्राम पलायन आयोग का सदस्य बताया गया. साथ ही अपने फर्जी नाम व नंबर बताए गए थे. उसके बाद सोलर लाइट पर 90% की सब्सिडी के नाम पर धोखाधड़ी की गई.

पढ़ें- उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल, 34 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

शातिर गिरोह द्वारा 90% सब्सिडी देकर सॉलर लाइट दिलवाने के नाम पर ₹480/ का एक फॉर्म भरवाया जाता था. जिसे ऑनलाइन ही समिट करना था. जब इस फॉर्म से जमा हुए धन को गिरोह द्वारा एक बैंक खाते में ट्रांसफर कराया, जिसके बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े.

पढ़ें- UTTARAKHAND: बच्चों के बिगड़ने में अभिभावक जिम्मेदार, सर्वे में सामने आई हकीकत

आरोपियों की पहचान मोहित कर्णवाल पुत्र स्व. सुभाष चन्द्र कर्णवाल, निवासी के-2/5062 शास्त्रीनगर, मेरठ और विशाल शर्मा पुत्र श्यामनन्द शर्मा निवासी सी/ओएल-1114 शास्त्रीनगर मेरठ के नाम से हुई है.

टिहरी: फर्जी वॉट्सएप ग्रुप के जरिये लाखों का फ्रॉड करने वाले अभियुक्तों को टिहरी पुलिस ने मेरठ से किया गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने घनसाली क्षेत्र में ग्राम प्रधानों से सोलर लाइट पर 90% की सब्सिडी के नाम पर धोखाधड़ी की थी.

आरोपियों ने एक फर्जी वॉट्सएप ग्रुप माइग्रेशन सोलर (UK)6 बनाया. जिसके जरिए घनसाली क्षेत्र की करीब 251 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की. इस संबंध में घनसाली थाने में 420/120 बी आईपीसी तथा 66 बी आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक, थाना चम्बा पंकज देवरानी द्वारा की जा रही थी.

पढ़ें- भाजपा नेतृत्व के चलते तीरथ रावत मजाक के पात्र बन गए : हरीश रावत

सब कुछ था फर्जी: फर्जी वॉट्सएप ग्रुप पर शातिरों ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को जोड़ा. जिसमें स्वयं को उत्तराखण्ड सरकार के ग्राम पलायन आयोग का सदस्य बताया गया. साथ ही अपने फर्जी नाम व नंबर बताए गए थे. उसके बाद सोलर लाइट पर 90% की सब्सिडी के नाम पर धोखाधड़ी की गई.

पढ़ें- उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल, 34 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

शातिर गिरोह द्वारा 90% सब्सिडी देकर सॉलर लाइट दिलवाने के नाम पर ₹480/ का एक फॉर्म भरवाया जाता था. जिसे ऑनलाइन ही समिट करना था. जब इस फॉर्म से जमा हुए धन को गिरोह द्वारा एक बैंक खाते में ट्रांसफर कराया, जिसके बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े.

पढ़ें- UTTARAKHAND: बच्चों के बिगड़ने में अभिभावक जिम्मेदार, सर्वे में सामने आई हकीकत

आरोपियों की पहचान मोहित कर्णवाल पुत्र स्व. सुभाष चन्द्र कर्णवाल, निवासी के-2/5062 शास्त्रीनगर, मेरठ और विशाल शर्मा पुत्र श्यामनन्द शर्मा निवासी सी/ओएल-1114 शास्त्रीनगर मेरठ के नाम से हुई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.