टिहरी: घनसाली पोस्ट ऑफिस मालगांव मथकुड़ी में लाखों के गबन के मामले में कार्रवाई हुई है. पुलिस ने गबन करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को मुनि की रेती क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
बता दें मालगांव मथकुड़ी पोस्ट ऑफिस में नियुक्त डाकपाल बलदेव लाल आर्य पर धोखाधड़ी, गबन का आरोप लगाते हुए सुशील राज ने घनसाली थाने में तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया कि शाखा डाकपाल बलदेव लाल आर्य ने वर्ष 2008 से दिनांक 08.01.2021 के मध्य पोस्ट ऑफिस मालगांव में पोओ के खाताधारकों द्वारा जमा कराई गई ₹ 13,86,000 की धनराशि का गबन कर फर्जी रसीद बुक तैयार कर खाताधारकों को आवंटित की.
पढ़ें- ओमीक्रोन और कोरोना के मामले बढ़े, सीएम धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल का किया निरीक्षण
तहरीर के आधार पर थाना घनसाली में मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमा दर्ज होने की खबर लगते ही बलदेव लाल आर्य फरार हो गया. विवेचना में साक्ष्य संकलन करने के बाद नामजद अभियुक्त बलदेव आर्य को अभियोग में वांछित अपराधी की लिस्ट में लाया गया.
पढ़ें- सीएम धामी के पैरों पर गिड़गिड़ाती रही महिला उपनल कर्मी, बिना फरियाद सुनें चलते बने मुख्यमंत्री
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने सीआईयू टिहरी गढ़वाल तथा थानाध्यक्ष घनसाली सुखपाल सिंह मान के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिसके बाद फरार बलदेव आर्य को बीती देर रात मुनि की रेती क्षेत्र से गिरफ्तार कर किया गया. बलदेव लाल आर्य को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.