टिहरी: बगियाल डांग गांव में एक महिला घर की पुताई के लिए मिट्टी खोदते समय टीला ढह जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि महिला दो घंटे तक मिट्टी में दबी रही, जिसे जंगल घास लेने जा रही महिलाओं ने बाहर निकाला. जिसके बाद घायल महिला को आनन-फानन में 108 की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां महिला का इलाज चल रहा है.
गौर हो कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय चार महिलाएं घास लेने के लिए जंगल जा रही थी. इसी दौरान मिट्टी का टीला महिला के ऊपर गिर गया और महिला दब गई. जिसके बाद चारों महिलाओं ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुदाल और हाथों से मिट्टी हटाकर घायल महिला को बाहर निकाला.
पढ़ें- बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार हुई सरोवर नगरी, जमकर उठा रहे मौसम का लुत्फ
जिसके बाद ग्रामीणों ने 108 की मदद से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं पूरे गांव में चारों महिलाओं के इस साहस भरे कार्य की जमकर तारीफ हो रही है.