ETV Bharat / state

2 घंटे तक मिट्टी में दबी महिला की चलती रही सांसें, बचाने के लिए महिलाएं करती रही जद्दोजहद - a woman rescued safely

बगियाल डांग गांव में एक महिला घर की पुताई के लिए मिट्टी खोदते समय टीला ढह जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई.जिसके बाद ग्रामीणों ने 108 की मदद से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

Tehri Hindi News
Tehri Hindi News
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 3:33 PM IST

टिहरी: बगियाल डांग गांव में एक महिला घर की पुताई के लिए मिट्टी खोदते समय टीला ढह जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि महिला दो घंटे तक मिट्टी में दबी रही, जिसे जंगल घास लेने जा रही महिलाओं ने बाहर निकाला. जिसके बाद घायल महिला को आनन-फानन में 108 की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां महिला का इलाज चल रहा है.

गौर हो कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय चार महिलाएं घास लेने के लिए जंगल जा रही थी. इसी दौरान मिट्टी का टीला महिला के ऊपर गिर गया और महिला दब गई. जिसके बाद चारों महिलाओं ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुदाल और हाथों से मिट्टी हटाकर घायल महिला को बाहर निकाला.

दो घंटे तक मिट्टी में दबी रही महिला.

पढ़ें- बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार हुई सरोवर नगरी, जमकर उठा रहे मौसम का लुत्फ

जिसके बाद ग्रामीणों ने 108 की मदद से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं पूरे गांव में चारों महिलाओं के इस साहस भरे कार्य की जमकर तारीफ हो रही है.

टिहरी: बगियाल डांग गांव में एक महिला घर की पुताई के लिए मिट्टी खोदते समय टीला ढह जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि महिला दो घंटे तक मिट्टी में दबी रही, जिसे जंगल घास लेने जा रही महिलाओं ने बाहर निकाला. जिसके बाद घायल महिला को आनन-फानन में 108 की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां महिला का इलाज चल रहा है.

गौर हो कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय चार महिलाएं घास लेने के लिए जंगल जा रही थी. इसी दौरान मिट्टी का टीला महिला के ऊपर गिर गया और महिला दब गई. जिसके बाद चारों महिलाओं ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुदाल और हाथों से मिट्टी हटाकर घायल महिला को बाहर निकाला.

दो घंटे तक मिट्टी में दबी रही महिला.

पढ़ें- बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार हुई सरोवर नगरी, जमकर उठा रहे मौसम का लुत्फ

जिसके बाद ग्रामीणों ने 108 की मदद से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं पूरे गांव में चारों महिलाओं के इस साहस भरे कार्य की जमकर तारीफ हो रही है.

Intro:टिहरी
दो घंटे तक मिट्टी में दबी रही महिला,Body:साथ की चार महिलाओं ने दो घंटे की की मशक्कत के बाद महिलाओं ने हाथ और कुदाल की मदद से महिला को जिंदा निकाला मिट्टी से,मिट्टी में दबी हुई महिला की गंभीर हालात को देखते हुए महिला को 108 की मदद से जिला अस्पताल बोराड़ी भेजा गयाConclusion: टिहरी जिले के दूरस्थ क्षेत्र मेंडखाल के समीप बगियाल गांव डांग में गांव की कुछ महिलाएं घास लेने के लिए जंगल में जा रही थी उसी दौरान जंगल में मिट्टी निकालने जा रही थी उस दौरान मिट्टी का टीला महिला के ऊपर गिर गया जिस कारण डांग निवासी महिला मलबे में दब गई साथ में जा रही 4 महिलाओं ने बड़ी मशक्कत के बाद कुदाल और हाथों से मिटटी हटाते हटाते हुए महिला को मिट्टी के अंदर से जिंदा निकाला 2 घंटे के अंदर महिला मिट्टी में दबी रही और रीना देवी को गंभीर हालत देखते हुए ने टीवी के जिला अस्पताल में लाया गया है जहां पर डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है

बाइट ग्रामीण डाग निवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.