ETV Bharat / state

बौराड़ी स्टेडियम का होगा कायाकल्प, जनवरी के पहले हफ्ते से शुरू होगा काम - Bouradi Stadium

मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत जारी 91 लाख रुपये की धनराशि से बौराड़ी स्टेडिम टिहरी के हालात सुधरेंगे. स्टेडियम में सुधार लाने के लिए काम शुरू करवाने से पहले टिहरी विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बौराड़ी स्टेडियम का मुआयना किया.

tehri
tehri
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 4:06 PM IST

टिहरी: मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत जारी 91 लाख रुपये की धनराशि से बौराड़ी स्टेडिम के हालात सुधरेंगे. स्टेडियम में सुधार लाने के लिए काम शुरू करवाने से पहले टिहरी विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बौराड़ी स्टेडियम का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि 91 लाख की धनराशि स्टेडियम के हालात पूरी तरह से सुधारने के लिए पर्याप्त नहीं है. सेकेंड फेज में स्टेडियम के लिए शासन से और धनराशि प्रस्ताव बनाकर मांगी जाएगी.

91 लाख से सुधरेगी बौराड़ी स्टेडियम की स्थिति.

बौराड़ी स्टेडियम के मुआयने के तहत विधायक ने अनियोजित स्ट्रक्चर हटाने के निर्देश भी दिए. स्ट्रक्चर हटाने के लिए बौराड़ी स्टेडियम की भूमि के डिमार्केशन के लिए उन्होंने डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव को निर्देशित किया. जिस पर डीएम ने डिमार्केशन के लिए तीन सदस्सीय टीम बनाने का निर्णय लिया है.

पढ़ें: गुवाहाटी में बोले शाह- पूर्वोत्तर की सेवा करती रहेगी मोदी सरकार

विधायक डॉ. नेगी ने कहा कि बौराड़ी स्टेडियम के हालात बहुत खराब थी, उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों की समस्या को देखते हुये सीएम घोषणा के माध्यम से 91 लाख स्टेडियम सुधार के लिए स्वीकृत करवाए हैं. इस धनराशि में ब्वॉइज व गर्ल्स के लिए डोरमेट्री रूम, 50 मीटर ड्रेनेज और गेट का निर्माण कार्य करवाया जाएगा. जो जनवरी प्रथम सप्ताह से शुरू करवाया जाएगा.

इसके बाद सेकेंड फेज में वेटिंग रूम, स्टेडियम के कंपलीट ड्रेनेज और समतलीकरण के लिए धन प्रस्ताव देकर शासन से मांगा जाएगा. विधायक ने कहा कि स्टेडियम को खिलाड़ियों की मंशा के अनुरूप तैयार किया जाएगा. जिसके बाद खिलाड़ियों को खेल तैयारियों के लिए बेहतर मैदान मिल जाएगा.

टिहरी: मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत जारी 91 लाख रुपये की धनराशि से बौराड़ी स्टेडिम के हालात सुधरेंगे. स्टेडियम में सुधार लाने के लिए काम शुरू करवाने से पहले टिहरी विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बौराड़ी स्टेडियम का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि 91 लाख की धनराशि स्टेडियम के हालात पूरी तरह से सुधारने के लिए पर्याप्त नहीं है. सेकेंड फेज में स्टेडियम के लिए शासन से और धनराशि प्रस्ताव बनाकर मांगी जाएगी.

91 लाख से सुधरेगी बौराड़ी स्टेडियम की स्थिति.

बौराड़ी स्टेडियम के मुआयने के तहत विधायक ने अनियोजित स्ट्रक्चर हटाने के निर्देश भी दिए. स्ट्रक्चर हटाने के लिए बौराड़ी स्टेडियम की भूमि के डिमार्केशन के लिए उन्होंने डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव को निर्देशित किया. जिस पर डीएम ने डिमार्केशन के लिए तीन सदस्सीय टीम बनाने का निर्णय लिया है.

पढ़ें: गुवाहाटी में बोले शाह- पूर्वोत्तर की सेवा करती रहेगी मोदी सरकार

विधायक डॉ. नेगी ने कहा कि बौराड़ी स्टेडियम के हालात बहुत खराब थी, उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों की समस्या को देखते हुये सीएम घोषणा के माध्यम से 91 लाख स्टेडियम सुधार के लिए स्वीकृत करवाए हैं. इस धनराशि में ब्वॉइज व गर्ल्स के लिए डोरमेट्री रूम, 50 मीटर ड्रेनेज और गेट का निर्माण कार्य करवाया जाएगा. जो जनवरी प्रथम सप्ताह से शुरू करवाया जाएगा.

इसके बाद सेकेंड फेज में वेटिंग रूम, स्टेडियम के कंपलीट ड्रेनेज और समतलीकरण के लिए धन प्रस्ताव देकर शासन से मांगा जाएगा. विधायक ने कहा कि स्टेडियम को खिलाड़ियों की मंशा के अनुरूप तैयार किया जाएगा. जिसके बाद खिलाड़ियों को खेल तैयारियों के लिए बेहतर मैदान मिल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.