नरेंद्रनगर: कोरोना वायरस के 2 संदिग्ध मरीजों को विगत 9 अप्रैल शाम के वक्त श्री देव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्र नगर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. इससे पहले इन दोनों मरीजों को 10 दिनों तक मुनि की रेती स्थित ऋषिलोक टूरिस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया गया था. इनमें खांसी, बुखार होने पर मेडिकल टीम ने यहां पहुंचाया था, जिसके बाद जांच के लिए इनके सैंपल एम्स ऋषिकेश भेजे गए थे.
वहीं, 3 दिनों बाद आज इनकी जांच रिपोर्ट आने पर श्री देव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल नेगी ने बताया कि आज इनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जो नेगेटिव पाई गई है. उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों को कल अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
पढ़े- दावों पर सवाल: 150 श्रमिकों के खातों में नहीं पहुंचा एक भी रुपया
बता दें, यह दोनों व्यक्ति जिनमें एक महिला व एक पुरुष है दोनों जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखंड अगस्त्यमुनि के ग्राम मच कंडी के निवासी हैं. दोनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने कि खबर सिर्फ जिला टिहरी के लिए ही नहीं बल्कि समूचे उत्तराखंड के लिए राहत भरी है.