ETV Bharat / state

टिहरीः QRT कैंप में 19 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण - पंचायती राज विभाग

टिहरी के चंबा विकासखंड में क्यूआरटी कैंप का आयोजन किया गया. इसमें 48 दर्ज शिकायतों में 19 का मौके पर ही सीडीओ ने निस्तारण किया. साथ ही सीडीओ ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेने के विभागों को निर्देश दिए.

tehri qrt camp news
qrt camp news
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 1:17 PM IST

टिहरी: मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम के तहत विकासखंड चम्बा के नकोट मखलोगी में सीडीओ अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में क्यूआरटी कैंप का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दी. सीडीओ ने विभागों को निर्देश दिए कि आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निदान करें और सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम करें.

शिविर में 48 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 19 शिकायतों का मौके पर ही सीडीओ ने निस्तारण किया. शेष शिकायतों को दो सप्ताह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये. शिविर में पंचायती राज विभाग ने 7 लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल जारी की. स्वास्थ्य विभाग ने 15 लोगों की स्वास्थ्य जांचकर दवा वितरित की तथा आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ने 11 लोगों को दवा वितरण का काम किया.

कैंप में लोगों की अधिकांश शिकायतें ग्राम्य विकास, लोनिवि, पेयजल निगम, पंचायती राज एवं समाज कल्याण विभाग से संबंधित रहीं. ग्राम्य विकास विभाग से संबंधित शिकायत में ग्राम दंदेली से रमेश बेलवाल ने फलदार पौधे उपलब्ध करवाये जाने, ग्राम नकोट से प्रवीन सिंह मखलोगा व ग्राम फैगुल से शूरवीर सिंह धनोला ने शौचालय निर्माण, ग्राम नकोट से दिलवीर सिंह मखलोगा ने मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत कार्य का कार्यादेश उपलब्ध कराने और ग्राम नकोट से विनीता मखलोगा ने मोटर मार्ग विषयक शिकायत दर्ज करवाई.

ये भी पढ़ेंः ओवर रेटिंग का विरोध करने पर तीन युवकों की पिटाई, आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड

वहीं, लोक निर्माण विभाग से संबंधित शिकायतों में ग्राम नकोट से विनीता मखलोगा ने बाजार में नाली निर्माण व थान-बेमर-क्यारी मोटर मार्ग विषयक, ग्राम माणदा से देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने माणदा मोटर मार्ग की जद में आयी भूमि का मुआवजा दिलाये जाने विषयक शिकायतें की. पेयजल निगम विभाग से संबंधित शिकायतों में ग्राम छाती के मोल्ठा तोक से प्रेम सिंह खाती, ग्राम खण्डकारी से महादेव उनियाल व ग्राम माणदा से भगवान सिंह ने घण्टाकर्ण पेयजल योजना के तहत टैंक निर्माण व कनेक्शन दिए जाने संबंधी शिकायतें दर्ज करवाई.

वहीं, अधिकतर ग्रामीणों ने किसान पेंशन योजना के आवेदनों पर कार्रवाई न किए जाने संबंधी शिकायत भी सीडीओ से की. सहायक समाज कल्याण अधिकारी चम्बा को आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गये.

टिहरी: मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम के तहत विकासखंड चम्बा के नकोट मखलोगी में सीडीओ अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में क्यूआरटी कैंप का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दी. सीडीओ ने विभागों को निर्देश दिए कि आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निदान करें और सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम करें.

शिविर में 48 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 19 शिकायतों का मौके पर ही सीडीओ ने निस्तारण किया. शेष शिकायतों को दो सप्ताह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये. शिविर में पंचायती राज विभाग ने 7 लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल जारी की. स्वास्थ्य विभाग ने 15 लोगों की स्वास्थ्य जांचकर दवा वितरित की तथा आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ने 11 लोगों को दवा वितरण का काम किया.

कैंप में लोगों की अधिकांश शिकायतें ग्राम्य विकास, लोनिवि, पेयजल निगम, पंचायती राज एवं समाज कल्याण विभाग से संबंधित रहीं. ग्राम्य विकास विभाग से संबंधित शिकायत में ग्राम दंदेली से रमेश बेलवाल ने फलदार पौधे उपलब्ध करवाये जाने, ग्राम नकोट से प्रवीन सिंह मखलोगा व ग्राम फैगुल से शूरवीर सिंह धनोला ने शौचालय निर्माण, ग्राम नकोट से दिलवीर सिंह मखलोगा ने मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत कार्य का कार्यादेश उपलब्ध कराने और ग्राम नकोट से विनीता मखलोगा ने मोटर मार्ग विषयक शिकायत दर्ज करवाई.

ये भी पढ़ेंः ओवर रेटिंग का विरोध करने पर तीन युवकों की पिटाई, आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड

वहीं, लोक निर्माण विभाग से संबंधित शिकायतों में ग्राम नकोट से विनीता मखलोगा ने बाजार में नाली निर्माण व थान-बेमर-क्यारी मोटर मार्ग विषयक, ग्राम माणदा से देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने माणदा मोटर मार्ग की जद में आयी भूमि का मुआवजा दिलाये जाने विषयक शिकायतें की. पेयजल निगम विभाग से संबंधित शिकायतों में ग्राम छाती के मोल्ठा तोक से प्रेम सिंह खाती, ग्राम खण्डकारी से महादेव उनियाल व ग्राम माणदा से भगवान सिंह ने घण्टाकर्ण पेयजल योजना के तहत टैंक निर्माण व कनेक्शन दिए जाने संबंधी शिकायतें दर्ज करवाई.

वहीं, अधिकतर ग्रामीणों ने किसान पेंशन योजना के आवेदनों पर कार्रवाई न किए जाने संबंधी शिकायत भी सीडीओ से की. सहायक समाज कल्याण अधिकारी चम्बा को आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.