रुद्रप्रयागः लॉकडाउन के चलते अपने गांव लौटे प्रवासियों को विभिन्न स्कूलों में क्वारंटाइन किया गया है. जहां पर युवा खाली समय का सदुपयोग कर रहे हैं. ऐसा ही युवाओं का कमाल विकासखंड जखोली और अगस्त्यमुनि में देखने को मिला है. जखोली के घेंघड भरदार में युवकों ने वृक्षारोपण के लिए बंजर भूमि को काटकर खेत तैयार किया है.
दरअसल, जखोली के घेंघड भरदार गांव के कुछ युवा दिल्ली, गुजरात, मुंबई आदि शहरों में रोजगार करते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते उनका रोजगार छिन गया और अब वो अपने गांव लौटे हैं. सभी युवकों को गांव के ही एक बेसिक स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है. जहां युवकों ने क्वारंटाइन के दौरान स्कूल के आगे बंजर पड़े भूमि को काटकर खेत तैयार किया है. साथ ही खेत में वृक्षारोपण करने के लिए गड्ढे भी खोद दिए हैं. वहीं, युवकों के इस प्रयास की सराहना हो रही है.
ये भी पढ़ेंः 'आप' ने केंद्रीय मंत्री और सांसद को दिन में टॉर्च जलाकर ढूंढा, जानिए क्यों
ग्रामीण शिव प्रसाद भट्ट ने कहा कि वृक्षारोपण होने से पेयजल स्रोत रिचार्ज होंगे. साथ ही भू-स्खलन का खतरा भी कम होगा. वहीं, दूसरी ओर राबाइंका अगस्त्यमुनि में विभिन्न वार्डों में क्वारंटाइन हुए 10 लोगों ने स्कूल परिसर की साफ-सफाई कर फुलवारी तैयार की है.
स्कूल की प्रधानाचार्या रागनी नेगी ने बताया कि 10 युवा बीते दस दिनों से क्वारंटाइन में हैं. इन लोगों ने स्कूल परिसर की सफाई कर फुलवारी का निर्माण किया है. साथ ही रोजाना देखरेख भी कर रहे हैं. वहीं, नगर अध्यक्ष भूपेंद्र राणा ने विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासियों को मास्क, सैनिटाइजर और साबुन आदि वितरित किए.