ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में नदी में डूबा युवक, दिल्ली से मिनी स्विट्जरलैंड घूमने आया था - स्विट्जरलैंड घूमने आया था युवक

Rudraprayag Youth Drowned रुद्रप्रयाग में एक युवक नदी में डूब गया है. युवक अपने दोस्त के साथ दिल्ली से चोपता घूमने आया था. जो रुद्रप्रयाग में नहाने के लिए उतरा. जहां उसके हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि युवक मूल रूप से पौड़ी के रहने वाला बताया जा रहा है.

Rudraprayag Youth Drowned
रुद्रप्रयाग में युवक डूबा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2023, 7:56 PM IST

रुद्रप्रयागः दिल्ली से मिनी स्विट्जरलैंड चोपता घूमने आया एक युवक अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम स्थल पर अचानक पैर फिसलने से नदी में बह गया. एसडीआरएफ, पुलिस और डीडीआरएफ के जवान युवक की खोजबीन में जुटे हुए हैं. अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त के साथ चोपता घूमने आया था.

जानकारी के मुताबिक, कशिश बहुगुणा पुत्र राजेश बहुगुणा (उम्र 24 वर्ष) हाल निवास दिलशाद गार्डन नई दिल्ली और सौरभ भंडारी पुत्र जसवंत भंडारी निवासी मयूर विहार फेस 3 नई दिल्ली चोपता घूमने आए थे. दोनों मूल रूप से पौड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जो दिल्ली से चोपता घूमने आए थे. जहां से चोपता घूम कर वापस दिल्ली के लिए निकले. इसी कड़ी में वो रुद्रप्रयाग पहुंचे. जहां वो नहाने के लिए संगम में उतरे.

Rudraprayag Youth Drowned
रुद्रप्रयाग में युवक की खोजबीन जारी
ये भी पढ़ेंः Mussoorie Murder Case: कपिल से बेपनाह मोहब्बत करती थी कुदरत, प्रेमी ने बेवफाई की तो भाई के साथ मिलकर रेत दिया गला

तभी संगम के पास नहाते समय कशिश बहुगुणा का पैर फिसला और सीधे नदी में जा गिरा. जिसे देख उसके दोस्त के होश फाख्ता हो गए. जब तक सौरभ और अन्य लोग कुछ कर पाते वो नदी के मटमैले पानी में ओझल हो गया. पानी के बहाव तेज और मटमैला होने की वजह से उसके दोस्त कुछ नहीं कर पाए. इसके बाद उन्होंने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी.

Rudraprayag Youth Drowned
रुद्रप्रयाग में युवक डूबा

वहीं, सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां युवक की खोजबीन की जा रही है. पुलिस की ओर से परिजनों को कशिश के बहने की सूचना दे दी गई है. मामले में कोतवाल जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि युवक की खोजबीन में जवान जुटे हुए हैं. रुद्रप्रयाग से श्रीनगर तक खोजबीन अभियान जारी है.

रुद्रप्रयागः दिल्ली से मिनी स्विट्जरलैंड चोपता घूमने आया एक युवक अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम स्थल पर अचानक पैर फिसलने से नदी में बह गया. एसडीआरएफ, पुलिस और डीडीआरएफ के जवान युवक की खोजबीन में जुटे हुए हैं. अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त के साथ चोपता घूमने आया था.

जानकारी के मुताबिक, कशिश बहुगुणा पुत्र राजेश बहुगुणा (उम्र 24 वर्ष) हाल निवास दिलशाद गार्डन नई दिल्ली और सौरभ भंडारी पुत्र जसवंत भंडारी निवासी मयूर विहार फेस 3 नई दिल्ली चोपता घूमने आए थे. दोनों मूल रूप से पौड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जो दिल्ली से चोपता घूमने आए थे. जहां से चोपता घूम कर वापस दिल्ली के लिए निकले. इसी कड़ी में वो रुद्रप्रयाग पहुंचे. जहां वो नहाने के लिए संगम में उतरे.

Rudraprayag Youth Drowned
रुद्रप्रयाग में युवक की खोजबीन जारी
ये भी पढ़ेंः Mussoorie Murder Case: कपिल से बेपनाह मोहब्बत करती थी कुदरत, प्रेमी ने बेवफाई की तो भाई के साथ मिलकर रेत दिया गला

तभी संगम के पास नहाते समय कशिश बहुगुणा का पैर फिसला और सीधे नदी में जा गिरा. जिसे देख उसके दोस्त के होश फाख्ता हो गए. जब तक सौरभ और अन्य लोग कुछ कर पाते वो नदी के मटमैले पानी में ओझल हो गया. पानी के बहाव तेज और मटमैला होने की वजह से उसके दोस्त कुछ नहीं कर पाए. इसके बाद उन्होंने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी.

Rudraprayag Youth Drowned
रुद्रप्रयाग में युवक डूबा

वहीं, सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां युवक की खोजबीन की जा रही है. पुलिस की ओर से परिजनों को कशिश के बहने की सूचना दे दी गई है. मामले में कोतवाल जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि युवक की खोजबीन में जवान जुटे हुए हैं. रुद्रप्रयाग से श्रीनगर तक खोजबीन अभियान जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.