रुद्रप्रयागः दिल्ली से मिनी स्विट्जरलैंड चोपता घूमने आया एक युवक अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम स्थल पर अचानक पैर फिसलने से नदी में बह गया. एसडीआरएफ, पुलिस और डीडीआरएफ के जवान युवक की खोजबीन में जुटे हुए हैं. अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त के साथ चोपता घूमने आया था.
जानकारी के मुताबिक, कशिश बहुगुणा पुत्र राजेश बहुगुणा (उम्र 24 वर्ष) हाल निवास दिलशाद गार्डन नई दिल्ली और सौरभ भंडारी पुत्र जसवंत भंडारी निवासी मयूर विहार फेस 3 नई दिल्ली चोपता घूमने आए थे. दोनों मूल रूप से पौड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जो दिल्ली से चोपता घूमने आए थे. जहां से चोपता घूम कर वापस दिल्ली के लिए निकले. इसी कड़ी में वो रुद्रप्रयाग पहुंचे. जहां वो नहाने के लिए संगम में उतरे.
![Rudraprayag Youth Drowned](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-09-2023/19495306_rudrayouth.jpg)
तभी संगम के पास नहाते समय कशिश बहुगुणा का पैर फिसला और सीधे नदी में जा गिरा. जिसे देख उसके दोस्त के होश फाख्ता हो गए. जब तक सौरभ और अन्य लोग कुछ कर पाते वो नदी के मटमैले पानी में ओझल हो गया. पानी के बहाव तेज और मटमैला होने की वजह से उसके दोस्त कुछ नहीं कर पाए. इसके बाद उन्होंने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी.
![Rudraprayag Youth Drowned](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-09-2023/19495306_rudra.jpg)
वहीं, सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां युवक की खोजबीन की जा रही है. पुलिस की ओर से परिजनों को कशिश के बहने की सूचना दे दी गई है. मामले में कोतवाल जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि युवक की खोजबीन में जवान जुटे हुए हैं. रुद्रप्रयाग से श्रीनगर तक खोजबीन अभियान जारी है.