ETV Bharat / state

केदारनाथ हाईवे पर चट्टान कंटिग का कार्य जारी, आवाजाही बंद करने की मांगी अनुमति - रुद्रप्रयाग चट्टान कंटिग कार्य

केदारनाथ हाईवे पर विगत तीन वर्षों से ऑल वेदर रोड का कार्य चल रहा है. वहीं, रुद्रप्रयाग से चार किमी दूर नेल में चट्टान काटने का कार्य पिछले एक वर्ष से जारी है.

रुद्रप्रयाग
केदारनाथ हाईवे पर चट्टान कंटिग कार्य
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 10:47 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर विगत तीन वर्षों से ऑल वेदर रोड का कार्य चल रहा है. वहीं, रुद्रप्रयाग से चार किमी दूर नेल में चट्टान काटने का कार्य पिछले एक वर्ष से जारी है. यहां पर चट्टान का कुछ हिस्सा कट गया है जबकि, कुछ हिस्सा बाकी है. रुद्रप्रयाग तहसील के निकट नेल में चट्टान काटने का कार्य पूर्ण करने के लिये एनएच ने प्रशासन से ट्रैफिक संचालन दूसरी जगह से करने की अनुमति मांगी है. प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद लगभग एक माह तक नेल में आवाजाही बंद हो सकती है. इस दौरान वाहनों का संचालन जवाड़ी से होते हुये रतनपुर-सुमाड़ी से हो सकता है.

दरअसल, केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग तहसील के निकट चट्टान काटने का कार्य पिछले एक वर्ष से चल रहा है. यहां पर आधी चट्टान काट दी है, लेकिन चट्टान का आधा हिस्सा काट जाना शेष है. चट्टान काटने के समय यहां पर ट्रैफिक को बार-बार रोकना पड़ता है, जिससे आम जनता के साथ ही यात्रियों एवं पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार यहां पर दो-दो घंटे तक जाम लग जाता है.

पढ़ें: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक

वहीं, आगामी यात्रा सीजन को देखते हुये यहां पर चट्टान को पूर्ण रूप से काटा जाना आवश्यक है. यात्रा शुरू होने अब दो माह से कम का समय शेष बचा हुआ है. ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड लोक निर्माण विभाग ने प्रशासन से एक माह तक नेल में आवाजाही बंद करने की अनुमति मांगी है. हालांकि, अभी प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है. यदि प्रशासन से अनुमति मिलती है तो यहां पर एक माह तक आवाजाही बंद हो सकती है और इस एक माह की अवधि में चट्टान का हिस्सा काटा जायेगा.

एनएच के अधिशासी अभियंता जीतेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासन से चट्टान काटने के दौरान ट्रैफिक संचालन दूसरी जगह से संचालित करने की अनुमति मांगी गई है. प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद यहां पर एक माह तक आवाजाही बंद रहेगी और चट्टान काटकर हाईवे का चैड़ीकरण किया जायेगा.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर विगत तीन वर्षों से ऑल वेदर रोड का कार्य चल रहा है. वहीं, रुद्रप्रयाग से चार किमी दूर नेल में चट्टान काटने का कार्य पिछले एक वर्ष से जारी है. यहां पर चट्टान का कुछ हिस्सा कट गया है जबकि, कुछ हिस्सा बाकी है. रुद्रप्रयाग तहसील के निकट नेल में चट्टान काटने का कार्य पूर्ण करने के लिये एनएच ने प्रशासन से ट्रैफिक संचालन दूसरी जगह से करने की अनुमति मांगी है. प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद लगभग एक माह तक नेल में आवाजाही बंद हो सकती है. इस दौरान वाहनों का संचालन जवाड़ी से होते हुये रतनपुर-सुमाड़ी से हो सकता है.

दरअसल, केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग तहसील के निकट चट्टान काटने का कार्य पिछले एक वर्ष से चल रहा है. यहां पर आधी चट्टान काट दी है, लेकिन चट्टान का आधा हिस्सा काट जाना शेष है. चट्टान काटने के समय यहां पर ट्रैफिक को बार-बार रोकना पड़ता है, जिससे आम जनता के साथ ही यात्रियों एवं पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार यहां पर दो-दो घंटे तक जाम लग जाता है.

पढ़ें: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक

वहीं, आगामी यात्रा सीजन को देखते हुये यहां पर चट्टान को पूर्ण रूप से काटा जाना आवश्यक है. यात्रा शुरू होने अब दो माह से कम का समय शेष बचा हुआ है. ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड लोक निर्माण विभाग ने प्रशासन से एक माह तक नेल में आवाजाही बंद करने की अनुमति मांगी है. हालांकि, अभी प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है. यदि प्रशासन से अनुमति मिलती है तो यहां पर एक माह तक आवाजाही बंद हो सकती है और इस एक माह की अवधि में चट्टान का हिस्सा काटा जायेगा.

एनएच के अधिशासी अभियंता जीतेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासन से चट्टान काटने के दौरान ट्रैफिक संचालन दूसरी जगह से संचालित करने की अनुमति मांगी गई है. प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद यहां पर एक माह तक आवाजाही बंद रहेगी और चट्टान काटकर हाईवे का चैड़ीकरण किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.