ETV Bharat / state

तुंगनाथ घाटी में JCB पर चढ़ गईं महिलाएं, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम उल्टे पांव लौटी - मक्कूबैंड में व्यापारियों का विरोध

Chopta Encroachment Removal Action तुगनांथ घाटी में उस वक्त तनातनी का माहौल हो गया, जब प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लेकर मक्कूबैंड पहुंची. जहां महिलाएं जेसीबी मशीन पर ही चढ़ गईं और कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान महिलाओं और प्रशासन की टीम के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. मामला बिगड़ता देख प्रशासन की टीम बैरंग ही वापस लौट गई. Women Climbed on JCB

Women Protest Encroachment Action in Chopta
तुंगनाथ घाटी में JCB पर चढ़ गईं महिलाएं
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2023, 6:36 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 7:16 PM IST

तुंगनाथ घाटी में JCB पर चढ़ गईं महिलाएं

रुद्रप्रयागः मिनी स्विट्जरलैंड से फेमस चोपता और तुंगनाथ घाटी के विभिन्न यात्रा पड़ावों पर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ा है. इतना ही नहीं महिलाओं ने जेसीबी मशीनों पर चढ़कर अतिक्रमण हटाने का कड़ा विरोध किया. साथ ही सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. विरोध बढ़ता देख टीम बैरंग वापस लौट गई. इस दौरान व्यापारियों, महिलाओं, ग्रामीणों और प्रशासन के बीच काफी नोकझोंक भी हुई.

Women Protest Encroachment Action in Chopta
जेसीबी के आगे खड़ी होकर महिलाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार को तहसील, पुलिस प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी फोर्स व जेसीबी मशीनों के साथ तुंगनाथ घाटी में अतिक्रमण हटाने के लिए मक्कूबैंड पहुंचे, लेकिन वहां पहले से मौजूद सैकड़ों व्यापारियों, ग्रामीण महिलाओं ने अतिक्रमण हटाने का पुरजोर विरोध कर दिया. धरना देकर प्रदेश सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया.
ये भी पढ़ेंः अतिक्रमण पर छलका गणेश गोदियाल का दर्द, कहा- सरकार रोक सकती थी अतिक्रमण

व्यापारियों और ग्रामीणों का कहना था कि एक तरफ सरकार तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने का ढिंढोरा पीट रही है तो दूसरी तरफ सालों से यात्रा पड़ावों पर व्यवसाय कर रहे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. स्थानीय व्यापारियों की ओर से लगातार रोजगार और पर्यटन नीति बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार मौन है.

Women Protest Encroachment Action in Chopta
जेसीबी में चढ़ गईं महिलाएं

उनका कहना है कि चारधाम यात्रा का संचालन युगों से हो रहा है. स्थानीय लोगों की ओर से भी युगों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है. फिर भी स्थानीय हक हकूकधारियों की रोजी रोटी के साथ खिलवाड़ करने की साजिश रची जा रही है. व्यापारियों और ग्रामीणों ने कहा कि प्रदेश सरकार को हाईकोर्ट में तुंगनाथ घाटी के व्यापारियों व युवाओं का पक्ष रखने की पहल करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ेंः अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी का नहीं होगा उत्पीड़न, लैंड जिहाद पर कार्रवाई रहेगी जारीः CM धामी

जेसीबी मशीन पर चढ़ गईं महिलाएं, माहौल गरमायाः उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रदेश सरकार की तरफ से पहल नहीं की गई. इससे स्पष्ट हो गया है कि सरकार की ओर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. वहीं, तुंगनाथ घाटी के मक्कूबैंड पर दोपहर बाद जैसे ही अतिक्रमण हटाने की तैयारी हुई तो महिलाओं ने जेसीबी मशीनों पर चढ़कर विरोध करना शुरू कर दिया. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.

Women Protest Encroachment Action in Chopta
चोपता में अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध

इस दौरान पुलिस, तहसील प्रशासन, वन विभाग, ग्रामीण महिलाओं और व्यापारियों के बीच गहमागहमी में देखने को मिली. जिसकी वजह से जेसीबी मशीनों को हल्का नुकसान भी पहुंचा. टीम अतिक्रमण हटाने के लिए आगे बढ़ ही नहीं पाई. महिलाओं ने चौतरफा से घेर लिया.
ये भी पढ़ेंः व्यापारियों और प्रशासन की टीम के बीच तीखी नोकझोंक, JCB पर चढ़े कांग्रेसी, जानिए पूरा मामला

क्या बोले एसडीएम जितेंद्र वर्मा? वहीं, घटना स्थल पर पहुंचे एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने ग्रामीणों और व्यापारियों को तीन दिन का समय दिया है. उन्होंने कहा कि या तो व्यापारी कोर्ट में अपना पक्ष रखें या फिर व्यापारियों का शिष्टमंडल तहसील प्रशासन से वार्ता के लिए पहुंचे. बीच का सुझाव निकालने के बाद ही कोर्ट के आदेशों का पालन हो सकता है.

तुंगनाथ घाटी में JCB पर चढ़ गईं महिलाएं

रुद्रप्रयागः मिनी स्विट्जरलैंड से फेमस चोपता और तुंगनाथ घाटी के विभिन्न यात्रा पड़ावों पर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ा है. इतना ही नहीं महिलाओं ने जेसीबी मशीनों पर चढ़कर अतिक्रमण हटाने का कड़ा विरोध किया. साथ ही सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. विरोध बढ़ता देख टीम बैरंग वापस लौट गई. इस दौरान व्यापारियों, महिलाओं, ग्रामीणों और प्रशासन के बीच काफी नोकझोंक भी हुई.

Women Protest Encroachment Action in Chopta
जेसीबी के आगे खड़ी होकर महिलाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार को तहसील, पुलिस प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी फोर्स व जेसीबी मशीनों के साथ तुंगनाथ घाटी में अतिक्रमण हटाने के लिए मक्कूबैंड पहुंचे, लेकिन वहां पहले से मौजूद सैकड़ों व्यापारियों, ग्रामीण महिलाओं ने अतिक्रमण हटाने का पुरजोर विरोध कर दिया. धरना देकर प्रदेश सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया.
ये भी पढ़ेंः अतिक्रमण पर छलका गणेश गोदियाल का दर्द, कहा- सरकार रोक सकती थी अतिक्रमण

व्यापारियों और ग्रामीणों का कहना था कि एक तरफ सरकार तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने का ढिंढोरा पीट रही है तो दूसरी तरफ सालों से यात्रा पड़ावों पर व्यवसाय कर रहे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. स्थानीय व्यापारियों की ओर से लगातार रोजगार और पर्यटन नीति बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार मौन है.

Women Protest Encroachment Action in Chopta
जेसीबी में चढ़ गईं महिलाएं

उनका कहना है कि चारधाम यात्रा का संचालन युगों से हो रहा है. स्थानीय लोगों की ओर से भी युगों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है. फिर भी स्थानीय हक हकूकधारियों की रोजी रोटी के साथ खिलवाड़ करने की साजिश रची जा रही है. व्यापारियों और ग्रामीणों ने कहा कि प्रदेश सरकार को हाईकोर्ट में तुंगनाथ घाटी के व्यापारियों व युवाओं का पक्ष रखने की पहल करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ेंः अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी का नहीं होगा उत्पीड़न, लैंड जिहाद पर कार्रवाई रहेगी जारीः CM धामी

जेसीबी मशीन पर चढ़ गईं महिलाएं, माहौल गरमायाः उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रदेश सरकार की तरफ से पहल नहीं की गई. इससे स्पष्ट हो गया है कि सरकार की ओर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. वहीं, तुंगनाथ घाटी के मक्कूबैंड पर दोपहर बाद जैसे ही अतिक्रमण हटाने की तैयारी हुई तो महिलाओं ने जेसीबी मशीनों पर चढ़कर विरोध करना शुरू कर दिया. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.

Women Protest Encroachment Action in Chopta
चोपता में अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध

इस दौरान पुलिस, तहसील प्रशासन, वन विभाग, ग्रामीण महिलाओं और व्यापारियों के बीच गहमागहमी में देखने को मिली. जिसकी वजह से जेसीबी मशीनों को हल्का नुकसान भी पहुंचा. टीम अतिक्रमण हटाने के लिए आगे बढ़ ही नहीं पाई. महिलाओं ने चौतरफा से घेर लिया.
ये भी पढ़ेंः व्यापारियों और प्रशासन की टीम के बीच तीखी नोकझोंक, JCB पर चढ़े कांग्रेसी, जानिए पूरा मामला

क्या बोले एसडीएम जितेंद्र वर्मा? वहीं, घटना स्थल पर पहुंचे एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने ग्रामीणों और व्यापारियों को तीन दिन का समय दिया है. उन्होंने कहा कि या तो व्यापारी कोर्ट में अपना पक्ष रखें या फिर व्यापारियों का शिष्टमंडल तहसील प्रशासन से वार्ता के लिए पहुंचे. बीच का सुझाव निकालने के बाद ही कोर्ट के आदेशों का पालन हो सकता है.

Last Updated : Sep 13, 2023, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.