रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर बड़ी लिंचौली और छोटी लिंचौली के बीच एक महिला तीर्थ यात्री घोड़े से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस और एसडीआरएफ ने मदद से महिला को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र लिंचौली लाया गया, जंहा से महिला को हेलीकॉप्टर के जरिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
अक्सर देखने में आता है कि केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चर बेतरकीब तरीके से चलते हैं. जिस कारण पैदल चलने वाले यात्रियों को तो दिक्कतें होती ही हैं, साथ ही घोड़े खच्चरों में बैठे यात्रियों की जान भी हलक में रहती है. पूर्व में भी कई यात्री घोड़ों से गिरकर चोटिल हो गए हैं.
पढ़ें- पुलिस के हत्थे लगी स्मैक की बड़ी खेप, देखकर उड़ जाएंगे होश
सोमवार को भी बड़ी लिंचौली और छोटी लिंचौली के बीच एक महिला यात्री घोड़े से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला के सिर में चोट लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हेली सेवा के जरिये जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया.