ETV Bharat / state

वसीम जाफर और संजय कुमार पांडे बने सीएयू के सीनियर पुरुष व महिला टीम के कोच - Sanjay Kumar Pandey

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने वसीम जाफर को बतौर पुरुष सीनियर टीम का कोच बनाया है. वहीं, सीनियर महिला टीम का मुख्य कोच संजय कुमार पांडे को बनाया गया है.

wasim jaffer
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 9:05 PM IST

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने पुरुष सीनियर टीम को और मजबूत बनाने को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर को बतौर कोच चुना है. हालांकि बीसीसीआई ने घरेलू मैचों की तैयारी को लेकर देश के सभी राज्य क्रिकेट संघों को निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने पुरुष सीनियर टीम की तैयारियों के लिए वसीम जाफर के नाम को हरी झंड़ी दे दी है. इसके साथ ही सीनियर टीमों के लिए सपोर्टिंग स्टाफ भी चयनित कर लिया गया है.

इसी तरह क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने आगामी घरेलू सत्र की तैयारियों की ओर कदम बढ़ा दिया है. सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संजय कुमार पांडे को सौंपी गई है. सीनियर महिला और अंडर-23 टीम के फिजियो मीनाक्षी नेगी व सीनियर महिला टीम की ट्रेनर अपूर्वा को जिम्मेदारी सौंपी है. अंडर-19 व अंडर-16 महिला टीम का हेड कोच अनाघा देशपांडे को बनाया गया है.

पढ़ें: 29 जून को होगी देवस्थानम बोर्ड मामले में अंतिम सुनवाई

सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि कोच, फिजियो और ट्रेनर का चयन कर लिया गया है. सभी का चयन टेलीफोन पर इंटरव्यू के माध्यम से किया गया है. साथ ही बताया कि बीसीसीआई के निर्देश पर सभी राज्य क्रिकेट संघों ने आगामी घरेलू सत्र के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में सीएयू ने पहले पुरुष व महिला सीनियर वर्ग की टीमों के कोच का चयन किया है. ताकि दोनों सीनियर वर्ग के टीमों को प्रैक्टिस करने में कोई दिक्कत न हो. हालांकि वसीम जाफर को कोच बनाने से पुरुष सीनियर टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव मिलेगा.

पढ़ें: बॉर्डर पर सेना के 'तीसरी आंख' हैं चरवाहे, जानिए कैसे परेशान करते हैं चीनी सैनिक

गौर हो कि पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर भारतीय टीम में रहकर 31 टेस्ट और 2 एक दिवसीय मुकाबला खेल चुके हैं. यही नहीं वसीम जाफर के नाम रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. हालांकि वसीम जाफर ने मार्च 2020 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी तो वहीं, संजय कुमार पांडे साल 2019 में मेघालय की अंडर-16 टीम के हेड कोच, 2011-12 में झारखंड की अंडर-22 और 2014 से 2018 तक सीनियर वीमेन टीम के भी हेड कोच रह चुके हैं. इसके साथ ही अनाघा देशपांडे साल 2007-08 और 2014-15 में भारतीय महिला टीम से खेल चुकी हैं. यही नहीं 2009 में हुए व‌र्ल्ड कप के साथ ही टी-20 व‌र्ल्ड कप 2011 और 2013 में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था.

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने पुरुष सीनियर टीम को और मजबूत बनाने को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर को बतौर कोच चुना है. हालांकि बीसीसीआई ने घरेलू मैचों की तैयारी को लेकर देश के सभी राज्य क्रिकेट संघों को निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने पुरुष सीनियर टीम की तैयारियों के लिए वसीम जाफर के नाम को हरी झंड़ी दे दी है. इसके साथ ही सीनियर टीमों के लिए सपोर्टिंग स्टाफ भी चयनित कर लिया गया है.

इसी तरह क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने आगामी घरेलू सत्र की तैयारियों की ओर कदम बढ़ा दिया है. सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संजय कुमार पांडे को सौंपी गई है. सीनियर महिला और अंडर-23 टीम के फिजियो मीनाक्षी नेगी व सीनियर महिला टीम की ट्रेनर अपूर्वा को जिम्मेदारी सौंपी है. अंडर-19 व अंडर-16 महिला टीम का हेड कोच अनाघा देशपांडे को बनाया गया है.

पढ़ें: 29 जून को होगी देवस्थानम बोर्ड मामले में अंतिम सुनवाई

सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि कोच, फिजियो और ट्रेनर का चयन कर लिया गया है. सभी का चयन टेलीफोन पर इंटरव्यू के माध्यम से किया गया है. साथ ही बताया कि बीसीसीआई के निर्देश पर सभी राज्य क्रिकेट संघों ने आगामी घरेलू सत्र के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में सीएयू ने पहले पुरुष व महिला सीनियर वर्ग की टीमों के कोच का चयन किया है. ताकि दोनों सीनियर वर्ग के टीमों को प्रैक्टिस करने में कोई दिक्कत न हो. हालांकि वसीम जाफर को कोच बनाने से पुरुष सीनियर टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव मिलेगा.

पढ़ें: बॉर्डर पर सेना के 'तीसरी आंख' हैं चरवाहे, जानिए कैसे परेशान करते हैं चीनी सैनिक

गौर हो कि पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर भारतीय टीम में रहकर 31 टेस्ट और 2 एक दिवसीय मुकाबला खेल चुके हैं. यही नहीं वसीम जाफर के नाम रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. हालांकि वसीम जाफर ने मार्च 2020 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी तो वहीं, संजय कुमार पांडे साल 2019 में मेघालय की अंडर-16 टीम के हेड कोच, 2011-12 में झारखंड की अंडर-22 और 2014 से 2018 तक सीनियर वीमेन टीम के भी हेड कोच रह चुके हैं. इसके साथ ही अनाघा देशपांडे साल 2007-08 और 2014-15 में भारतीय महिला टीम से खेल चुकी हैं. यही नहीं 2009 में हुए व‌र्ल्ड कप के साथ ही टी-20 व‌र्ल्ड कप 2011 और 2013 में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.