ETV Bharat / state

पूर्व राज्यमंत्री के फोन से कांग्रेस ग्रुप में भेजे गए अश्लील वीडियो, महिलाओं ने सुनाई खरी-खोटी - रुद्रप्रयाग न्यूज

रुद्रप्रयाग के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के मोबाइल फोन से जिला कांग्रेस संगठन के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजा गया. अश्लील वीडियो को देखकर महिला कार्यकर्ताओं ने पूर्व पालिकाध्यक्ष को घेरे में ले लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई.

Whatsapp ग्रुप में भेजे अश्लील वीडियो.
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 8:03 AM IST

रुद्रप्रयागः पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के मोबाइल फोन से जिला कांग्रेस संगठन के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजे जाने का मामला सामने आया है. वीडियो देखने के बाद कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. उधर, महिला कार्यकर्ताओं ने पूर्व पालिकाध्यक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इतना ही नहीं उन्हें पार्टी से बाहर करने की बात होने लगी. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

दरअसल, बीते 14 जुलाई की रात दस बजे के करीब जिला कांग्रेस संगठन रुद्रप्रयाग के व्हाट्सएप ग्रुप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र झिंक्वाण के नंबर से किसी ने अश्लील वीडियो भेज दी. वीडियो डाले जाने के बाद कार्यकर्ताओं के होश उड़ गए. ग्रुप में महिला कार्यकर्ताओं के जुड़े होने से वो भी शर्म से पानी-पानी हो गईं. वरिष्ठ नेता की इस प्रकार की करतूत से कार्यकर्ता अंचभित हो गए. महिला कार्यकर्ताओं ने ग्रुप में नेताजी को जमकर खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी और संगठन की मर्यादा में रहने को कहा.

ये भी पढ़ेंः सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट भी ले उड़े चोर, नींद में पुलिस-प्रशासन

वहीं, दूसरे दिन 15 जुलाई को कार्यकर्ताओं ने नेताजी से मुलाकात की और ग्रुप में भेजे गए मैसेज दिखाए. जिस पर नेताजी सन्न रह गए. आनन-फानन में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई. नेता देवेंद्र झिंक्वाण ने कहा कि उनका मोबाइल बीते 13 जुलाई को खो गया था. जिसमें दो नंबर भी थे. किसी को उनका मोबाइल मिलने के बाद ऐसी करतूत की गई है. जो पूरी तरह से उन्हें बदनाम करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी वर्तमान में नगर पालिका अध्यक्ष हैं. जो नगर पालिका का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है, जिसे कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं.

इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस युवा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर पूर्व दर्जाधारी के मोबाइल से मैसेज करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. कांग्रेस यूथ संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष रावत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शशि सेमवाल, बादल रावत, अजय मोहन ने कहा कि झिंक्वाण को बदनाम करने की मंशा से कांग्रेस संगठन के ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट की गई है. ऐसे में उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का कृत्य किया है. वहीं, उन्होंने जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग की है.

रुद्रप्रयागः पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के मोबाइल फोन से जिला कांग्रेस संगठन के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजे जाने का मामला सामने आया है. वीडियो देखने के बाद कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. उधर, महिला कार्यकर्ताओं ने पूर्व पालिकाध्यक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इतना ही नहीं उन्हें पार्टी से बाहर करने की बात होने लगी. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

दरअसल, बीते 14 जुलाई की रात दस बजे के करीब जिला कांग्रेस संगठन रुद्रप्रयाग के व्हाट्सएप ग्रुप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र झिंक्वाण के नंबर से किसी ने अश्लील वीडियो भेज दी. वीडियो डाले जाने के बाद कार्यकर्ताओं के होश उड़ गए. ग्रुप में महिला कार्यकर्ताओं के जुड़े होने से वो भी शर्म से पानी-पानी हो गईं. वरिष्ठ नेता की इस प्रकार की करतूत से कार्यकर्ता अंचभित हो गए. महिला कार्यकर्ताओं ने ग्रुप में नेताजी को जमकर खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी और संगठन की मर्यादा में रहने को कहा.

ये भी पढ़ेंः सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट भी ले उड़े चोर, नींद में पुलिस-प्रशासन

वहीं, दूसरे दिन 15 जुलाई को कार्यकर्ताओं ने नेताजी से मुलाकात की और ग्रुप में भेजे गए मैसेज दिखाए. जिस पर नेताजी सन्न रह गए. आनन-फानन में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई. नेता देवेंद्र झिंक्वाण ने कहा कि उनका मोबाइल बीते 13 जुलाई को खो गया था. जिसमें दो नंबर भी थे. किसी को उनका मोबाइल मिलने के बाद ऐसी करतूत की गई है. जो पूरी तरह से उन्हें बदनाम करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी वर्तमान में नगर पालिका अध्यक्ष हैं. जो नगर पालिका का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है, जिसे कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं.

इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस युवा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर पूर्व दर्जाधारी के मोबाइल से मैसेज करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. कांग्रेस यूथ संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष रावत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शशि सेमवाल, बादल रावत, अजय मोहन ने कहा कि झिंक्वाण को बदनाम करने की मंशा से कांग्रेस संगठन के ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट की गई है. ऐसे में उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का कृत्य किया है. वहीं, उन्होंने जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग की है.

Intro:पूर्व राज्यमंत्री के फोन से भेजे अश्लील वीडीओ
कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने गु्रप में मैसेज देखने के बाद दी गालियां
सच्चाई जानकर महिला कार्यकर्ताओं ने जताया अफसोस
पार्टी कार्यकर्ता ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग
रुद्रप्रयाग। पूर्व दर्जाधारी एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रुदप्रयाग देवेन्द्र झिंक्वाण के मोबाइल फोन से किसी अज्ञात व्यक्ति ने जिला कांग्रेस संगठन के गु्रप में अश्लील वीडीओ डाल दिये। वीडीओ देखने के बाद कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनपने लगा। खासकर महिला कार्यकर्ताओं ने गालियां देनी शुरू कर दी और ऐसे कार्यकर्ता को पार्टी से बाहर करने को कहा। कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता की ओर से इस प्रकार का वीडीओ डाले जाने से जाहिर तौर पर आक्रोश पनपना ही था, मगर बाद में सच्चाई जानकर महिला कार्यकर्ताओं ने अफसोस जाहिर किया। आइए बतातें हैं आपको पूरा मामला। Body:दरअसल, बीते 14 जुलाई की रात दस बजे के करीब जिला कांग्रेस संगठन रुद्रप्रयाग के गु्रप में पूर्व दर्जाधारी के नम्बर से अश्लील वीडीओ डाला गया। वीडीओ डाले जाने के बाद जब कार्यकर्ताओं ने उसे खोला तो आश्चर्यचकित रह गये। यहां तक कि महिलाओं के होश ही उड़ गये। वरिष्ठ कार्यकर्ता की इस प्रकार की करतूत से हरेक कार्यकर्ता सोच में पड़ गया। रात होने के वजह से किसी ने भी उन्हें काॅल नहीं की। महिला कार्यकर्ताओं ने गु्रप में नेताजी को गालियां देनी शुरू की और संगठन की मर्यादा में रहने को कहा। दूसरे दिन 15 जुलाई को कार्यकर्ता नेताजी से मिले और उन्हें रात के मैसेज दिखाए। इसके बाद जो बात नेताजी ने कार्यकर्ताओं से कही, वह सुनकर सभी सन्न रह गये। नेताजी ने कहा कि उनका मोबाइल 13 जुलाई को कई खो गया है। उसमें दो नम्बर भी थे। उनकी ओर से कोतवाली रुद्रप्रयाग में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि संभवतः जिसने मोबाइल पाया होगा, उसकी ओर से ऐसी करतूत की गई है। उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। यह मामला कांग्रेस संगठन में अंदर ही था कि बुधवार को कांग्रेस युवा कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक को मिले और पूर्व दर्जाधारी के मोबाइल से मैसेज करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। Conclusion:पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस यूथ संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष रावत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शशि सेमवाल, बादल रावत, अजय मोहन ने कहा कि विगत 13 जुलाई को पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र झिंक्वाण का मोबाइल फोन कई खो गया। जिस व्यक्ति को उनका फोन मिला उसने श्री झिंक्वाण को बदनाम करने की मंशा से कांग्रेस संगठन के व्ट्सअप गु्रप में अश्लील वीडीओ पोस्ट कर उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का कृत्य किया है। गु्रप के सदस्यों की ओर से बताये जाने के बाद श्री झिंक्वाण ने 15 जुलाई को कोतवाली रुद्रप्रयाग में मोबाइल फोन के साथ दो सिम कार्ड खोने की तहरीर दी, लेकिन आज तक पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर पायी है और ना ही श्री झिंक्वाण को बदनाम करने वाले व्यक्ति की तलाश की गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ऐसे व्यक्ति की ढूंढखोज कर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाय, अन्यथा यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं महिलाएं सड़कों पर आंदोलन करने को विवश हो जायेंगी। मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचने के बाद सबको पता चल गया। इस घटना के बाद से नेताजी की तो बदनामी हो ही रही है, साथ ही कांग्रेस संगठन भी बदनाम हो रहा है। वहीं दूसरी ओर पूर्व पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र झिंक्वाण ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी वर्तमान में नगर पालिका अध्यक्ष हैं और नगर पालिका का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है, जिसे कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं। उनका मोबाइल फोन खो जाने के बाद कुछ लोगों ने जिला कांग्रेस संगठन के गु्रप में अश्लील मैसेज डाले। उनके मोबाइल फोन से जिस भी व्यक्ति ने गलत मैसेज किये हैं, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो वे पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को विवश हो जायेंगे। उन्होंने जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.