रुद्रप्रयागः विकासखंड अगस्त्यमुनि की न्याय पंचायत चोपड़ा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत धारकोट में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. योजना की खास बात ये है गांव के नजदीक कहीं भी पानी का स्रोत नहीं है. जो पुराना स्रोत है, उससे गांव के एक सार्वजनिक नल पर ही पानी आता है. जिससे पूरे गांव की पेयजल आपूर्ति होती है. ग्रामीणों की मानें तो नई योजना के तहत नये स्रोत से गांव को पानी दिया जाना चाहिए. पुराने स्रोत से कोई छेड़खानी नहीं होनी चाहिए, अगर ऐसा किया गया तो ग्रामीण पेयजल निगम के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हो जायेंगे.
दरअसल, ग्राम पंचायत धारकोट के ग्रामीणों को सूचना मिली कि पुराने स्रोत से नई लाइन को जोड़ा जा रहा है. इसके बाद ग्रामीणों ने बैठक की और जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल लाइन बिछाने का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था से बातचीत की.
गांव के 82 वर्षीय बुजुर्ग उदय सिंह रावत ने बताया कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत कार्य चल रहा है. इसमें हर परिवार को पेयजल लाइन से जोड़ा जाना है, लेकिन नई पेयजल लाइन से गांव के परम्परागत जल स्रोत और पाइप लाइन से कोई छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए.
पढ़ेंः कॉर्बेट से बाघों को राजाजी भेजने की प्रक्रिया जारी, तीसरे बाघ की तैयारी
पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी का कहना है कि नई पाइप लाइन के लिए पेयजल विभाग को अन्य नवीन स्रोतों पर विचार करना चाहिए. ग्रामीण नत्था सिंह ने कहा कि यदि कार्यदायी संस्था द्वारा पुरानी पेयजल लाइन व स्रोत से छेड़छाड़ की जाती है तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा.
मोटरमार्ग निर्माण कार्य में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष राज्यमंत्री राजपाल सिंह रावत ने तल्लानागपुर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पीएमजीएसवाई द्वारा बनाई जा रही सड़कों का निरीक्षण किया. कहा कि मोटरमार्गो के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
भ्रमण के दौरान सतेराखाल, चोपता व मायकोटी में स्थानीय लोगों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजपाल सिंह रावत का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. उन्होंने केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की और सड़क कार्यों में आ रही समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र निवारण के निर्देश दिए.