रुद्रप्रयाग: राष्ट्रीय राजमार्ग गौरीकुंड 109 पर रुद्रप्रयाग से 60 किमी दूर फाटा के पास ग्राम सभा मैखण्डा में रोड कटिंग के दौरान पहाड़ी से अत्यधिक मलबा सड़क पर आ गया. जिससे सड़क के ठीक ऊपर स्थित आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए. ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया, मगर मौके पर किसी के न पहुंचने के कारण ग्रामीणों ने मैखड़ा पर हाइवे पर चक्का जाम कर दिया.
लगभग ढाई घंटे बाद प्रशासन की ओर से तहसीलदार ऊखीमठ एसके बधाणी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को उचित मुआवजे एवं सुरक्षा दीवार लगाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.
पढ़ें- पिछले 24 घंटे में 53,476 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 251 मौतें
दरअसल, इन दिनों रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे पर ऑल वेदर का कार्य चल रहा है. गुप्तकाशी से फाटा के बीच कार्य जोरों से चल रहा है. कार्य के दौरान कार्यदायी संस्था ग्रामीणों के हितों की अनदेखी कर रही है. ग्रामीणों की पेयजल लाइनों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है. आवासीय भवनों को भी खतरा पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में ग्रामीणों में कार्यदायी संस्था और विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है.
पढ़ें- कोरोना से मरने वालों में 88 प्रतिशत की आयु 45 साल से ज्यादा : स्वास्थ्य मंत्रालय
ग्रामीणों ने कई बार विभाग से शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कार्यदायी की कार्यप्रणाली सही नहीं है. बेतरतीब ढंग से पहाड़ को काटे जा रहे हैं. जिससे लोगों के आवासीय भवनों को भी खतरा पहुंच रहा है.