रुद्रप्रयाग: जनपद में सोमवार से 18-44 आयु वर्ग का कोविड टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इसके तहत आठ केंद्रों पर उन लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा, जिनके द्वारा पंजीकरण करने के बाद अग्रिम अपॉइंटमेंट प्राप्त किया गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बीके शुक्ला ने बताया कि जनपद में 18-44 आयु वर्ग का कोविड वैक्सीनेशन शुरू किया जा रहा है. इसके तहत जनपद में कुल आठ टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें अगस्त्यमुनि ब्लाॅक के अंतर्गत जीआईसी अगस्त्यमुनि, जीजीआईसी अगस्त्यमुनि, जीएमवीएन तिलवाड़ा, जीआईसी रूद्रप्रयाग, जखोली ब्लाक के अंतर्गत ओमकारानंद स्कूल जखोली, हाई स्कूल तुनेटा व ऊखीमठ ब्लाक के अंतर्गत जीआईसी गुप्तकाशी एंव जीआईसी ऊखीमठ में कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.
पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद! मिन्नत का भी असर नहीं
पुलिस ने कराया कोविड कर्फ्यू का पालन
रविवार को पुलिस ने कोविड कर्फ्यू का पालन कराया. साथ ही टीकाकरण केन्द्रों पर सामाजिक दूरी का पालन के साथ ही मास्क का प्रयोग की अपील की गई. प्रभारी निरीक्षक अगस्त्यमुनि क्षेत्र ने विभिन्न कंटेनमेंट जोनों का निरीक्षण कर जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित किया.
पढ़ें- एम्स और हल्द्वानी में तीन दिन में बन जाएगा ऑक्सीजन प्लांट: CM
कोविड का उल्लंघन करने पर 21 लोगों का चालान
कोरोना के चलते पुलिस और राजस्व पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. एक ओर अनेक स्थानों पर बने टीकाकरण केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है वहीं, अब कोरोना गाइडलाइन तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. बीते दिन कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कोविड कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने पर 21 लोगों का चालान किया गया, जबकि कोठगी गांव में अनावश्यक भीड़ जमा करने पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नौ लोगों का चालान किया.
पढ़ें- लंदन पहुंचे पूनावाला बोले- वैक्सीन के लिए मिलीं धमकियां, जल्द करेंगे बड़ा ऐलान
जागरुक कर रही महिला भाजपा कार्यकर्ता
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुंवरी बर्त्वाल के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ता गांव गावं जाकर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर उन्हें मास्क लगाने, शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही हैं. इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए टीकारण में भी सहयोग करते हुए ग्रामीणों को टीका केन्द्र पर जाने के लिए समझा रहीं हैं. महिला कार्यकर्ताओं की ओर से अगस्त्यमुनि, सिद्धसौड़, जखोली, बावई, सतेराखाल, उखीमठ, फाटा, गुप्तकाशी आदि स्थानों पर लोंगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए न केवल जागरूक कर रही हैं, बल्कि मास्क सेनाटाइजर तथा साबुन आदि बांटकर अपनी इस महामारी में अपनी सहभागिता निभा रही हैं.