ETV Bharat / state

CJ विपिन सांघी ने लिया बाबा केदार का आशीर्वाद, कोश्यारी और महेंद्र भट्ट ने किए बदरीविशाल के दर्शन - रुद्रप्रयाग ताजा खबर

Chief Justice Vipin Sanghi Kedarnath Visit उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी कुछ ही दिनों में रिटायर होने वाले हैं, लेकिन उससे पहले चीफ जस्टिस विपिन सांघी परिवार समेत केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. वहीं, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी बदरीनाथ धाम पहुंचे.

Chief Justice Vipin Sanghi Did Kedarnath Darshan
केदरानाथ में मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 22, 2023, 7:01 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 10:40 PM IST

CJ विपिन सांघी ने लिया बाबा केदार का आशीर्वाद,

चमोली/रुद्रप्रयागः उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने सपविार बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने बाबा केदार से विश्व की सुख समृद्धि और जनकल्याण की कामना की. उधर, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बदरीनाथ धाम पहुंचे. जहां दोनों नेताओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए.

Chief Justice Vipin Sanghi visited Kedarnath Dham
बाबा केदार के दर पर मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी

मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने सपरिवार लिया बाबा केदार का आशीर्वादः मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विपिन सांघी ने रविवार को केदारनाथ धाम पहुंच कर बाबा केदार के दर्शन के साथ रुद्राभिषेक किया. विपिन सांघी सपरिवार एक दिवसीय केदारनाथ भ्रमण पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. करीब बीस मिनट तक पूजा अर्चना के बाद उन्होंने ईशानेश्वर मंदिर, भीम शिला और शंकराचार्य समाधि के दर्शन भी किए. उन्होंने कहा कि बाबा केदार का आशीर्वाद प्राप्त करना सौभाग्य की बात है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में इस देवी के मंदिर में भी मिलता है 'न्याय', कोर्ट कचहरी का चक्कर ही नहीं!

बदरी विशाल के दर पर पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी और महेंद्र भट्टः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आज यानी रविवार को हेलीकॉप्टर के जरिए बदरीनाथ धाम पहुंचे. बदरीनाथ पहुंचने पर जोशीमठ एसडीएम और बीकेटीसी उप मुख्य कार्याधिकारी कुमकुम जोशी ने उनकी अगवानी की. इसके बाद दोनों नेताओं ने बदरीनाथ मंदिर में दर्शन किए.

  • आज भगवान बद्रीविशाल की अनुपम कृपा से श्री बद्रीनाथ मंदिर में पूजन अर्चन किया।

    प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवम महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल आदरणीय श्री @BSKoshyari जी एवम राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ0 राम विलास वेदांती जी के सानिध्य में आज भीम पुल के पास सरस्वती… pic.twitter.com/FjK4nqWGdv

    — Mahendra Bhatt (@mahendrabhatbjp) October 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जहां उन्होंने विशेष पूजा के साथ वेद पाठ की. इसके बाद दोनों नेताओं ने महालक्ष्मी मंदिर और बदरीनाथ मंदिर में चल रही शारदीय नवरात्रि पूजा पंडाल में पहुंच कर मां दुर्गा के दर्शन किए. दर्शन के बाद मंदिर समिति के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने नेताद्वय को भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया. वहीं, भगत सिंह कोश्यारी और महेंद्र भट्ट ने बदरीनाथ मंदिर के सिंह द्वार पर फोटो भी खिंचवाई.

CJ विपिन सांघी ने लिया बाबा केदार का आशीर्वाद,

चमोली/रुद्रप्रयागः उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने सपविार बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने बाबा केदार से विश्व की सुख समृद्धि और जनकल्याण की कामना की. उधर, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बदरीनाथ धाम पहुंचे. जहां दोनों नेताओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए.

Chief Justice Vipin Sanghi visited Kedarnath Dham
बाबा केदार के दर पर मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी

मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने सपरिवार लिया बाबा केदार का आशीर्वादः मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विपिन सांघी ने रविवार को केदारनाथ धाम पहुंच कर बाबा केदार के दर्शन के साथ रुद्राभिषेक किया. विपिन सांघी सपरिवार एक दिवसीय केदारनाथ भ्रमण पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. करीब बीस मिनट तक पूजा अर्चना के बाद उन्होंने ईशानेश्वर मंदिर, भीम शिला और शंकराचार्य समाधि के दर्शन भी किए. उन्होंने कहा कि बाबा केदार का आशीर्वाद प्राप्त करना सौभाग्य की बात है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में इस देवी के मंदिर में भी मिलता है 'न्याय', कोर्ट कचहरी का चक्कर ही नहीं!

बदरी विशाल के दर पर पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी और महेंद्र भट्टः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आज यानी रविवार को हेलीकॉप्टर के जरिए बदरीनाथ धाम पहुंचे. बदरीनाथ पहुंचने पर जोशीमठ एसडीएम और बीकेटीसी उप मुख्य कार्याधिकारी कुमकुम जोशी ने उनकी अगवानी की. इसके बाद दोनों नेताओं ने बदरीनाथ मंदिर में दर्शन किए.

  • आज भगवान बद्रीविशाल की अनुपम कृपा से श्री बद्रीनाथ मंदिर में पूजन अर्चन किया।

    प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवम महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल आदरणीय श्री @BSKoshyari जी एवम राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ0 राम विलास वेदांती जी के सानिध्य में आज भीम पुल के पास सरस्वती… pic.twitter.com/FjK4nqWGdv

    — Mahendra Bhatt (@mahendrabhatbjp) October 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जहां उन्होंने विशेष पूजा के साथ वेद पाठ की. इसके बाद दोनों नेताओं ने महालक्ष्मी मंदिर और बदरीनाथ मंदिर में चल रही शारदीय नवरात्रि पूजा पंडाल में पहुंच कर मां दुर्गा के दर्शन किए. दर्शन के बाद मंदिर समिति के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने नेताद्वय को भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया. वहीं, भगत सिंह कोश्यारी और महेंद्र भट्ट ने बदरीनाथ मंदिर के सिंह द्वार पर फोटो भी खिंचवाई.

Last Updated : Oct 22, 2023, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.