ETV Bharat / state

बाबा केदारनाथ की डोली ऊखीमठ से धाम के लिए रवाना, आर्मी बैंड कर रहा अगुवाई

author img

By

Published : May 6, 2019, 11:59 AM IST

Updated : May 6, 2019, 12:12 PM IST

7 मई को रात्रि प्रवास गौरीकुंड होगा. 8 मई को डोली धाम पहुंचेगी, जबकि 9 मई को प्रात: 5.35 बजे भगवान केदारनाथ के कपाट आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे.

Kedarnath Dham

रुद्रप्रयाग: 11वें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपनी शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गई है. इस दौरान डोली का दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिर में मौजूद रहे. रविवार को शाम साढ़े सात बजे क्षेत्रपाल भैरवनाथ की ढाई घंटे की विशेष पूजा अर्चना के साथ रुद्राभिषेक किया गया था. बता दें कि 9 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

पढ़ें- दरी-केदार धाम पहुंचे मुख्य सचिव उत्पल कुमार, चारधाम यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा

सोमवार सुबह 7 बजे पंचकेदार गद्दी स्थल में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई. रावल भीमाशंकर की मौजूदगी में धाम के लिए नियुक्त मुख्य पुजारी केदार लिंग आराध्य का श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति को गर्भगृह से उठाकर मंदिर परिसर में विराजमान किया गया. वहीं डोली को शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर की परिक्रमा कराई गई. इस पूरे कार्यक्रम के बाद बाबा की डोली केदारनाथ के लिये रवाना हुई.

बाबा केदार की उत्सव डोली

पढ़ें- जंगल से भटककर आबादी में पहुंचा बाघ का शावक, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

इस दौरान आर्मी बैंड की मधुर धुनों पर स्थानीय लोग और श्रद्धालु जमकर झूमे. सोमवार को बाबा केदार की डोली फाटा में प्रथम रात्रि प्रवास करेगी. मंगलवार को बाबा केदार की डोली दूसरे रात्रि प्रवास के लिये गौरीकुंड पहुंचेगी. इसके बाद तीसरे रात्रि प्रवास के लिए 8 मई रात को डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी. जिसके बाद 9 मई को सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर भगवान केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के खोल दिए जाएंगे. अगले 6 महीने तक भक्त केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन कर सकेंगे.

रुद्रप्रयाग: 11वें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपनी शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गई है. इस दौरान डोली का दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिर में मौजूद रहे. रविवार को शाम साढ़े सात बजे क्षेत्रपाल भैरवनाथ की ढाई घंटे की विशेष पूजा अर्चना के साथ रुद्राभिषेक किया गया था. बता दें कि 9 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

पढ़ें- दरी-केदार धाम पहुंचे मुख्य सचिव उत्पल कुमार, चारधाम यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा

सोमवार सुबह 7 बजे पंचकेदार गद्दी स्थल में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई. रावल भीमाशंकर की मौजूदगी में धाम के लिए नियुक्त मुख्य पुजारी केदार लिंग आराध्य का श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति को गर्भगृह से उठाकर मंदिर परिसर में विराजमान किया गया. वहीं डोली को शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर की परिक्रमा कराई गई. इस पूरे कार्यक्रम के बाद बाबा की डोली केदारनाथ के लिये रवाना हुई.

बाबा केदार की उत्सव डोली

पढ़ें- जंगल से भटककर आबादी में पहुंचा बाघ का शावक, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

इस दौरान आर्मी बैंड की मधुर धुनों पर स्थानीय लोग और श्रद्धालु जमकर झूमे. सोमवार को बाबा केदार की डोली फाटा में प्रथम रात्रि प्रवास करेगी. मंगलवार को बाबा केदार की डोली दूसरे रात्रि प्रवास के लिये गौरीकुंड पहुंचेगी. इसके बाद तीसरे रात्रि प्रवास के लिए 8 मई रात को डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी. जिसके बाद 9 मई को सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर भगवान केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के खोल दिए जाएंगे. अगले 6 महीने तक भक्त केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन कर सकेंगे.

विश्व विख्यात केदारनाथ की डोली शीतकालीन गददीस्थल से केदारनाथ के लिये रवाना
डोली को रवाना करने के लिये उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
बाबा केदार की पैदल डोली यात्रा में साथ चल रहे हैं हजारों भक्त
बाबा केदार की डोली की अगुवाई कर रही है आर्मी बैंड
भक्तों के जयकारों से शीतकालीन मंदिर गुंजायमान हो उठा भोले के जयकारों से
उत्तराखण्ड डेस्क
स्लग- केदार डोली
रिपोर्ट - रोहित डिमरी/06 मई 2019/रुद्रप्रयाग/
एंकर - ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग विश्व विख्यात केदारनाथ भगवान की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिये रवाना हो गई है। डोली रवानगी के अवसर पर शीतकालीन गददीस्थल में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। आर्मी बैंड की मधुर धुनों पर श्रद्धालु बाबा केदार की भक्ति में जमकर झूमते रहे। बाबा को धाम रवाना करते समय श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। 
वीओ 1 - विश्व विख्यात भगवान केदारनाथ शीतकाल के छह माह तक अपने भक्तों को आशीष देने के लिये केदारनाथ रवाना हो गये हैं। आज प्रात: बाबा केदार के शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से बाबा केदार को विधि-विधान और हजारों भक्तों की जयकारों के साथ धाम के रवाना किया गया। बाबा केदार की चांदी की भोग मूर्ति और डोली को भव्य तरीके से फूल-मालाओं से सजाया गया। बाबा केदार की डोली ने शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर की परिक्रमा की ओर केदारनाथ के लिये रवाना हो गई।

वीओ 2 - बाबा की डोली को केदारनाथ रवाना करने से पूर्व भक्त आर्मी बैंड के मधुर धुनों पर जमकर झूमे। ऐसा लग रहा था कि साक्षात बाबा केदार शीतकालीन गददीस्थल में उतर आये हों। बाबा केदार की पैदल यात्रा के साथ हजार श्रद्धालु भी साथ चल रहे हैं। आज बाबा केदार की डोली फाटा में प्रथम रात्रि प्रवास करेगी। मंगलवार को बाबा केदार की डोली दूसरे रात्रि प्रवास के लिये गौरीकुंड पहुंचेगी और आठ मई को तीसरे रात्रि प्रवास के लिये केदारनाथ पहुंचेगी। जिसके बाद नौ मई को सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर बाबा केदार के द्वार खोल दिये जाएंगे। जिसके बाद भक्त छह माह तक केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे।
Last Updated : May 6, 2019, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.