रुद्रप्रयाग: जखोली विकासखंड की सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत स्यूर बांगर को जोड़ने वाली सड़क के किलोमीटर 4 पर 2 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्टील गार्डर मोटर पुल का भूमि पूजन किया गया. यह भूमि पूजन विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया. बता दें कि पुल के न होने के चलते बरसात के सीजन में क्षेत्रवासियों को आवागमन करने में बहुत समस्या होती थी. इसके चलते पुल की मांग क्षेत्रवासी लम्बे समय से कर रहे थे.
विधायक भरत सिंह ने पीएम और सीएम का व्यक्त किया आभार
विधायक भरत सिंह चौधरी ने क्षेत्रवासियों को इस समस्या का समाधान करने के लिए आश्वस्त किया था. जिसके बाद विधायक ने पीएमजीएसवाई के माध्यम से पुल की स्वीकृति दिलाई. भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक भरत सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी वहां उपस्थित जनता को दी गई. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विजय कप्रवाण, जिला पंचायत सदस्य रेखा बुटोला चौहान, भाजपा उपाध्यक्ष भूपेन्द्र भंडारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश नेगी, क्षेत्र पंचायत तिमली प्रदीप रावत प्रधान स्यूर संदीप राणा, प्रधान डोभा प्रकाश रावत प्रधान उच्छोला विजेन्द्र पंवार, प्रधान भूनालगांव कैलाश भैरवाण प्रधान खोड प्रदीप राणा, प्रधान प्रतिनिधि डांगी ओमप्रकाश ध्यानी, प्रधान प्रतिनिधि बक्शीर मंगल सिंह, पूर्व प्रधान स्यूर नरेंद्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद रौथाण, महिला मंगल दल अध्यक्ष भारती देवी, मीडिया प्रभारी नरेंद्र पंवार, समाजिक कार्यकर्ता सुशीला भंडारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही.
इसे भी पढें-ऋषिगंगा झील से हो रहा रिसाव, आकलन के लिए SDRF की टीम रवाना
5 साल से लंबित सोनप्रयाग पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू
सोनप्रयाग में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा निर्माणाधीन परियोजना मल्टी लेवल पार्किंग टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर व शाॅपिंग काॅम्पलेक्स का निर्माण बीते 5 वर्ष से लंबित पड़ा था. जो जिलाधिकारी मनुज गोयल के आदेशों के बाद शुरू हुआ. जिलाधिकारी के आदेश के बाद यूपीआरएनएन ने निर्माण कार्य शुरू किया. जिलाधिकारी ने यात्रा से पूर्व पार्किंग के निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा अगर कार्यदायी संस्था द्वारा तय समय में कार्य पूर्ण नहीं किया जाता तो संस्था के विरुद्ध प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इससे पूर्व जिलाधिकारी मनुज गोयल ने केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण पड़ाव सोनप्रयाग में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा निर्माणाधीन परियोजना मल्टी लेवल पार्किंग टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर व शाॅपिंग काॅम्पलेक्स का निर्माण कार्य मे देरी पर 3 दिन के भीतर कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने और समयान्तर्गत स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने पर सम्बन्धित संस्था के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 2005 की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई का नोटिस जारी किया था.
जिलाधिकारी का कहना है कि उक्त निर्माणाधीन परियोजना का कार्य उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लि. द्वारा किया जा रहा है, किन्तु कार्य विगत पांच वर्षों से लंबित और अपूर्ण था. जिस कारण प्रत्येक वर्ष केदारनाथ यात्रा में समस्याओं का सामना करना पड़ता था. वर्तमान में संस्था द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.