ETV Bharat / state

शरारती तत्वों ने जंगल में लगाई आग, स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांग - Naughty youth set fire

रुद्रप्रयाग में शरारती तत्वों में जंगल में देर रात आग लगा दी. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. साथ ही इसकी सूचना वन विभाग और जिला प्रशासन को दी.

rudraprayag
शरारती तत्वों ने जंगल में लगाई आग
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 6:37 PM IST

रुद्रप्रयाग: वन प्रभाग की अगस्त्यमुनि रेंज अंतर्गत नव पंचायत तोलब एवं ग्राम पंचायत कर्णधार में शरारती तत्वों ने जंगल में आग लगा दी. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. वहीं ग्रामीणों ने शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

शरारती तत्वों ने जंगल में लगाई आग

ग्राम पंचायत कर्णधार एवं वन पंचायत तोलब में बीती देर रात स्थानीय युवाओं ने आग लगा दी. आग तेजी से जंगल में फैलने लगी. सूचना पाकर प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोला और वन पंचायत सरपंच हरेंद्र लाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया. साथ ही इसकी सूचना वन विभाग और जिला प्रशासन को दी.

rudraprayag
स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू

ये भी पढ़ें: सत्ता के दबाव में काम कर रही है पुलिस: एसएस कलेर

पूर्व जिलाध्यक्ष प्रधान प्रसाद शांति चमोला ने कहा कि शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र भेजा गया है. शहरी क्षेत्र से युवा शराब पीने जंगल में आते हैं और आग लगाकर चले जाते हैं. पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हैं.

वहीं प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार का कहना है कि जंगल में आग की सूचना मिलने पर वन कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया था. आग बुझाने में स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. शरारती तत्वों की तलाश की जा रही है.

रुद्रप्रयाग: वन प्रभाग की अगस्त्यमुनि रेंज अंतर्गत नव पंचायत तोलब एवं ग्राम पंचायत कर्णधार में शरारती तत्वों ने जंगल में आग लगा दी. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. वहीं ग्रामीणों ने शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

शरारती तत्वों ने जंगल में लगाई आग

ग्राम पंचायत कर्णधार एवं वन पंचायत तोलब में बीती देर रात स्थानीय युवाओं ने आग लगा दी. आग तेजी से जंगल में फैलने लगी. सूचना पाकर प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोला और वन पंचायत सरपंच हरेंद्र लाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया. साथ ही इसकी सूचना वन विभाग और जिला प्रशासन को दी.

rudraprayag
स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू

ये भी पढ़ें: सत्ता के दबाव में काम कर रही है पुलिस: एसएस कलेर

पूर्व जिलाध्यक्ष प्रधान प्रसाद शांति चमोला ने कहा कि शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र भेजा गया है. शहरी क्षेत्र से युवा शराब पीने जंगल में आते हैं और आग लगाकर चले जाते हैं. पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हैं.

वहीं प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार का कहना है कि जंगल में आग की सूचना मिलने पर वन कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया था. आग बुझाने में स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. शरारती तत्वों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.