रुद्रप्रयाग: राऊलैक-जग्गी बग्वान मोटर मार्ग पर एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं. जिनका उपचार स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ में चल रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम को राऊलैक-जग्गी बग्वान मोटर मार्ग पर बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 60 मीटर गहरी खाई में गिरी. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी राजस्व एवं पुलिस और प्रशासन को दी गयी.
पढ़ें- बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, कहा- 2022 में जनता देगी जवाब
बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होने से बेडूला निवासी सन्दीप सिंह (29) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. जबकि 34 वर्षीय जग्गी बग्वान निवासी, प्रबल सिंह पुत्र राम सिंह, 35 वर्षीय बेडूला निवासी प्रेम सिंह पुत्र राम सिंह, 28 वर्षीय बेडूला निवासी धनवीर सिंह पुत्र मोहन सिंह, 30 वर्षीय बेडूला निवासी प्रदीप सिंह पुत्र इन्द्र सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को 108 की मदद से स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ में भर्ती कराया गया है.