ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग पुलिस के हत्थे चढ़ा चरस तस्कर, लक्सर पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार - ट्रक में लगी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

रुद्रप्रयाग की ऊखीमठ पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर के कब्जे से 110 ग्राम चरस बरामद की गई है. दूसरी तरफ लक्सर पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. चोर के कब्जे से चोरी की गई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 8:31 PM IST

रुद्रप्रयाग: पुलिस की एसओजी टीम ने चेकिंग के दौरान एक स्थानीय व्यक्ति को 110 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ थाना ऊखीमठ में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. ऊखीमठ पुलिस ने बताया कि 19 जून की शाम को एसओजी टीम ने आलोक नेगी निवासी मक्कूमठ, थाना ऊखीमठ के कब्जे से 110 ग्राम अवैध चरस बरामद की. आरोपी के खिलाफ थाना ऊखीमठ में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी है.

बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने जिले की एसओजी टीम को युवा वर्ग में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए स्कूलों व शिक्षण संस्थाओं में जाकर नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस स्तर से स्थानीय लोगों व छात्रों को गोष्ठी के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है. साथ ही नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध समय-समय पर चेकिंग करते हुए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ये भी भी पढ़ेंः शराब के नशे में बेसुध होकर बस चलाने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, CISF अधिकारी ने बचाई थी 55 यात्रियों की जान

शातिर चोर गिरफ्तार: लक्सर कोतवाली पुलिस ने ट्रक से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चुराने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोर के कब्जे से चोरी हुई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद कर ली गई है. पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जितेंद्र चौहान ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसके ट्रक में अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. ट्रक में लगी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चुरा ली गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की धरपकड़ शुरू की. 20 जून को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया साथ ही चोरी की डिवाइस भी बरामद की.

रुद्रप्रयाग: पुलिस की एसओजी टीम ने चेकिंग के दौरान एक स्थानीय व्यक्ति को 110 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ थाना ऊखीमठ में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. ऊखीमठ पुलिस ने बताया कि 19 जून की शाम को एसओजी टीम ने आलोक नेगी निवासी मक्कूमठ, थाना ऊखीमठ के कब्जे से 110 ग्राम अवैध चरस बरामद की. आरोपी के खिलाफ थाना ऊखीमठ में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी है.

बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने जिले की एसओजी टीम को युवा वर्ग में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए स्कूलों व शिक्षण संस्थाओं में जाकर नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस स्तर से स्थानीय लोगों व छात्रों को गोष्ठी के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है. साथ ही नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध समय-समय पर चेकिंग करते हुए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ये भी भी पढ़ेंः शराब के नशे में बेसुध होकर बस चलाने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, CISF अधिकारी ने बचाई थी 55 यात्रियों की जान

शातिर चोर गिरफ्तार: लक्सर कोतवाली पुलिस ने ट्रक से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चुराने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोर के कब्जे से चोरी हुई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद कर ली गई है. पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जितेंद्र चौहान ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसके ट्रक में अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. ट्रक में लगी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चुरा ली गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की धरपकड़ शुरू की. 20 जून को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया साथ ही चोरी की डिवाइस भी बरामद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.