रुद्रप्रयाग: संयुक्त अरब अमिरात के प्रिंस शेख खलीफा बिन जाएद अल नाहयान के प्रतिनिधि ने भगवान तुंगनाथ के दर पर पहुंचकर पूजा- अर्चना की. इस दौरान उन्होंने चांदी की छड़ी और छत्र अर्पित किया. वहीं मंदिर समिति द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया.
यूएई प्रिंस के प्रतिनिधि मो. अली राशिद अलवर विशेष हेलीकॉप्टर से ऊखीमठ पहुंचे. जहां से उन्होंने कार से चोपता पहुंचाया गया. वहीं मो. राशिद चोपता से घोड़े की सवारी कर तुंगनाथ पहुंचे. तुंगनाथ पहुंचकर उन्होंने विशेष पूर्जा-अर्चना और हवन किया.
यह भी पढ़ें: नंदा देवी ईस्ट में पर्वतारोहियों के शवों को रेस्क्यू करने वाले ITBP के जवानों को किया गया सम्मानित
वहीं पंडितों ने उन्हें तुंगनाथ के महत्व के बारे में उन्हें बताया. कुछ देर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के बाद मो. अली राशिद अलवर वापस दिल्ली लौट गए. वहीं सूत्रों के मुताबिक उन्होंने भगवान शिव को चांदी की छड़ी और छत्र अर्पित किया है. इस मौके पर एसडीएम परमानंद राम, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ममगई और आर के सतीश भट्ट भी मौजूद थे.