रुद्रप्रयाग: देशभर में कोरोना महामारी से निपटने के लिए लाॅकडाउन किया गया है. लेकिन, रुद्रप्रयाग से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर एक बार आप भी सिर पकड़ लेंगे. एक तरफ सरकार सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन को लेकर लगातार जागरूकता फैला रही है तो आज बिजनौर से तीन जिलों की सीमाओं को पारकर दो युवक पुलिस की आंखों में धूल झोंककर रुद्रप्रयाग पहुंचे. हालांकि, मामला संज्ञान में आने के बाद नोडल अधिकारी ने दोनों की जांच के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, रिंकू और अमन नाम के दो व्यक्ति लॉकडाउन को धताकर बाइक से बिजनौर के रास्ते होते हुए रुद्रप्रयाग पहुंच गए. हैरानी की बात ये है कि दोनों को किसी पुलिस कर्मी ने नहीं रोका. जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक तीन जिलों की सीमाओं को पार कर यहां तक पहुंचे हैं, जबकि रास्ते भर सैकड़ों पुलिस कर्मियों की फौज थी.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में मिले दो कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 57
वहीं, रुद्रप्रयाग वॉर्ड के नोडल अधिकारी नागेंद्र और सभासद संतोष रावत को जब इनकी भनक लगी तो उन्होंने तत्काल दोनों युवकों की जिला अस्पताल में जांच करवाई और दोनों को होम क्वारानटाइन के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक नगर पालिका रुद्रप्रयाग में सफाई करने का काम करते हैं.