रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग में स्थित सुरंग का ट्रीटमेंट कार्य तेजी से किया जा रहा है. उम्मीद है कि 15 से 20 दिनों के अंदर ट्रीटमेंट कार्य पूर्ण हो जाएगा. जिसके बाद सुरंग के अंदर से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.
बता दें कि केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के संगम बाजार में 60 मीटर लंबी सुरंग स्थित है. सालों से देख रेख न होने के कारण सुरंग क्षतिग्रस्त हो गयी थी. सुरंग के 21 मीटर हिस्से से लगातार पत्थर गिर रहे थे. जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. करीब डेढ महीने पहले एनएच ने सुरंग से वाहनों की आवाजाही होने पर रोक लगा दी थी. तभी से सुरंग का ट्रीटमेंट कार्य चल रहा है. हालांकि अभी भी सुरंग का ट्रीटमेंट पूरा नहीं हो पाया है.
पढ़ें- पौड़ी: जिला अस्पताल में नेत्र चिकित्सक पर लगे गंभीर आरोप, लेंस के बदले मांगी रकम
अभी क्षतिग्रस्त हिस्से में प्रथम चरण का कार्य चल रहा है. सुरंग के ट्रीटमेंट में 15 से 20 दिन ओर लगेगे. फिलहाल वाहनों को बाइपास से ही गुजरना होगा. सुरंग का ट्रीटमेंट कर रही कार्यदायी संस्था के अधिकारी ने अजय मालिक बताया कि सुरंग का कार्य जारी है. मशीनों और मजदूरों के जरिये कार्य काफी तेज गति से किया जा रहा है. 15 से 20 दिन में सुरंग का सभी कार्य पूर्ण हो जाएगा.